Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Baaghi 4 VS Bengal Files x Review Live: टाइगर की हो रही तारीफ, संजय दत्त भी चमके, बंगाल फाइल्स को देख क्या बोले लोग?

Baaghi 4 VS Bengal Files x Review Live: टाइगर की हो रही तारीफ, संजय दत्त भी चमके, बंगाल फाइल्स को देख क्या बोले लोग?

Baaghi 4 VS Bengal Files x Review: बागी 4 और द बंगाल फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। फैन्स ने फिल्म को देखकर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 05, 2025 10:27 am IST, Updated : Sep 05, 2025 05:10 pm IST
Baghi 4 And The Bengal Files- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@TIGER AND VIVEKAGNIHOTRI बागी-4 और द बंगाल फाइल्स

Baaghi 4 VS Bengal Files x Review: आज 5 सितंबर का दिन सिनेमाई दुनिया के लिए काफी खास है। आज हॉलीवुड समेत बॉलीवुड की फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली हैं। टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर फिल्म बागी-4 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स भी आज बॉक्स ऑफिस पर अपना दम भर रही है। लोगों ने दोनों फिल्मों को देखने के बाद अब इसका रिव्यू करना शुरू कर दिया है। आइये जानते हैं पूरा अपडेट। 

 

 

Latest Bollywood News

Baaghi 4 VS Bengal Files x Review Live: टाइगर की हो रही तारीफ, संजय दत्त भी चमके, बंगाल फाइल्स को देख क्या बोले लोग?

Auto Refresh
Refresh
  • 5:10 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    क्रिटिक की राय

    अब तक, फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक समीक्षा मिल रही है। एक एक्स यूज़र ने फिल्म की मनोरंजक कहानी के लिए विवेक अग्निहोत्री की प्रशंसा की और इसे अविस्मरणीय बताया। उनकी पोस्ट में लिखा है, 'एक ऐसा दिल दहला देने वाला अनुभव जो आपकी रूह को झकझोर दे। विवेक अग्निहोत्री की मनोरंजक कहानी। हड्डियां कंपा देने वाले दृश्य जो अंतरात्मा को झकझोर देते हैं। दमदार अभिनय - सिमरत कौर, नमाशी चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार। बेहतरीन सहयोग - अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, शाश्वत और सौरव दास। यह सिर्फ़ सिनेमा नहीं है... यह पर्दे पर इतिहास है। अविस्मरणीय और अविस्मरणीय!'

  • 3:58 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    'द बंगाल फाइल्स' का रिव्यू

    फिल्म में कुछ ऐसे दर्दनाक सीन्स हैं जो क्रूरता को दिखाते हैं, लेकिन उनका फिल्मांकन बहुत ही सोच-समझकर और सही तरीके से किया गया है। ये सीन्स अपनी सच्चाई और कहानी की वजह से दर्शकों पर गहरा असर डालते हैं। कुल मिलाकर, 'द बंगाल फाइल्स' एक ऐतिहासिक फिल्म है जो एक जरूरी संदेश देती है और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है। यह फिल्म इतिहास के एक भूले हुए अध्याय को याद दिलाती है कि कुछ कहानियां कभी भुलाई नहीं जा सकतीं।

    यहां पढ़ें रिव्यू

    The Bengal Files Review: झकझोर देगी 'द बंगाल फाइल्स' की कहानी, उम्मीदों पर खरी उतरी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म

  • 3:54 PM (IST) Posted by Jaya Dwivedie

    कैसा है 'बाघी 4' का रिव्यू

    'बागी 4' उन फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है जो पुराने फॉर्मूले को नए पैकेजिंग में पेश करने की कोशिश करती हैं, लेकिन दर्शकों की बदलती उम्मीदों को समझ नहीं पातीं। यह फिल्म दिखाती है कि सिर्फ हड्डियां तोड़ना, स्लो-मो एक्शन और वीएफएक्स का जोर दर्शकों को थियेटर तक नहीं खींच सकता। दर्शक अब एक बेहतर कहानी, दमदार पटकथा और वास्तविक इमोशंस की मांग करते हैं। हालांकि, टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए यह फिल्म थोड़ी राहत जरूर ला सकती है, खासकर उनकी पिछली असफल फिल्मों ‘गणपत’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद। लेकिन मेजर दर्शकों के लिए यह फिल्म एक थकाऊ अनुभव बन जाती है।

    यहां पढ़ें पूरा रिव्यू

    Baaghi 4 Review: एक्शन की आंधी को डुबो रही बिना सिर-पैर की कहानी, टाइगर श्रॉफ ने खुद मारी पांव पर कुल्हाड़ी

  • 2:58 PM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    आपने एक छिपी दुनिया को उजागर किया...

    द बंगाल फाइल्स की कहानी लोगों को झकझोर रही है। फिल्म देखने के बाद लोगों ने इसका अच्छा रिव्यू दिया है। एक यूजर ने लिखा कि विवेक अग्निहोत्री हमारे सामने एक छिपी हुई दुनिया को उजागर करने के लिए शुक्रिया। साथ ही लोगों से भी अपील की आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। 

  • 2:44 PM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    मुस्लिम लीग की काली करतूतों से भड़के थे दंगे, फिल्म में खुलासा

    द बंगाल फाइल्स एक बार फिर उस बहस को जन्म दे रही है जो दशकों से इतिहास के पन्नों में दबी थी। दबी थी या दबाई गई थी ये सवाल लोगों के मन में फिल्म देखने के बाद उठ रहे हैं। फिल्म की तारीफें हो रही हैं साथ ही मुस्लिम लीग के काले कारनामों से भी लोग वाकिफ हो रहे हैं जिन्होंने बंगाल को दंगों की आग में झोंक दिया था। 

  • 2:32 PM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    कमजोर कहानी के बाद भी संजय दत्त लूटी महफिल

    बागी-4 की कहानी को लेकर काफी आलोचना देखने को मिली है। लोगों ने ठोस कहानी लाइन को लेकर सवाल उठाए हैं। लेकिन इसके बाद भी संजय दत्त के एक्शन ने तारीफें बटोरी हैं। संजय दत्त के साथ टाइगर ने भी कमाल का एक्शन दिखाया है। 

  • 2:22 PM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    विवेक अग्निहोत्री ने फिर दिखाया कमाल, खूब हो रही तारीफ

    विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने कमाल की कहानी बताई थी। ये फिल्म न केवल लोगों को पसंद आई थी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब आज द बंगाल फाइल्स भी रिलीज हो गई है। ये फिल्म भी तारीफें बटोर रही है। एक यूजर ने लिखा कि विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर से कर दिखाया। देखें पोस्ट। 

  • 1:27 PM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    सामने आने लगी बागी-4 की हकीकत, लोग बोले- एक्शन के अलावा कुछ नहीं

    बागी-4 को लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। सुबह कई यूजर्स ने इसकी तारीफ की थी। वहीं अब कुछ लोगों ने इस फिल्म को केवल एक्शन से भरा हुआ बेतुका सिनेमा बताया है। 

  • 12:48 PM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    बागी-4 ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, पीछे रही द बंगाल फाइल्स

    बागी-4 और द बंगाल फाइल्स के बीच आज बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि शुक्रवार को ये दोनों फिल्मों रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें तो बागी-4 ने बाजी मार ली है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक बागी 4 ने अब तक 2.82 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। वहीं द बंगाल फाइल्स 1 करोड़ रुपयों के कलेक्शन के रास्ते पर है। हालांकि ये आंकड़े शुरुआती अनुमानों के हिसाब से हैं और देर रात तक ओपनिंग डे का सही डाटा सामने आएगा। 

  • 12:19 PM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    स्कूल की किताबों में नहीं पढ़ाया ये काला अध्याय

    द बंगाल फाइल्स रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गई है। साथ ही फिल्म देखने के बाद लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म की कहानी देखने के बाद लोगों का मन द्रवित हो रहा है। अब एक यूजर ने इसका रिव्यू किया है और एक्स पर लिखा कि ये अतीत का ऐसा चैप्टर है जिसे किताबों में नहीं पढ़ाया गया। इसका साथ ही यूजर ने 5 में से 4 रेटिंग भी फिल्म को दी है। 

  • 12:11 PM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    टाइगर और संजय दत्त के एक्शन के बीच ग्लैमर लेकर आई हरनाज संधू

    बागी-4 में संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ के धमाकेदार एक्शन के बीच हरनाज संधू भी सुर्खियां बटोर रही हैं। हरनाज ने फिल्म में खूनी खेल के बीच अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीता है। फिल्म की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें हरनाज की खूबसूरती की जमकर तारीफ हो रही है। 

  • 11:54 AM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    अनुपम खेर ने डायरेक्टर को दी बधाई, बोले- 'जाओ देखो'

    अनुपम खेर की फिल्म द बंगाल फाइल्स आज सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म की खूब तारीफें हो रही हैं। इसी बीच अनुपम खेर ने भी अपनी फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को इस शानदार कहानी के लिए बधाई दी है। साथ ही लोगों ने फिल्म देखने की भी अपील की है। 

  • 11:38 AM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    राक्षस से लड़ने के लिए राक्षस बनना पड़ता है...

    बागी 4 ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में जगह बनानी शुरू कर दी है। एक फैन ने फिल्म देखकर अपना रिव्यू किया है और फिल्म को शानदार बताया है। साथ ही ये बताया कि कैसे राक्षस को खत्म करने के लिए आपको राक्षस बनना पड़ता है। 

  • 11:11 AM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    सॉलिड स्टोरी बिल्ड... दूसरे हाफ का इंतजार, दर्शक ने बताई बागी-4 की कहानी

    टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी-4 देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। फिल्मी फैन्स ने आधी कहानी के बाद भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। टाइगर की काफी तारीफ हो रही है। आकाश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, 'पहले हाफ की कहानी सॉलिड बिल्ड हुई है। दूसरे हाफ का इंतजार है और उम्मीद है कि कमाल होगी।' बता दें कि इससे पहले दर्शकों ने फिल्म की काफी तारीफ की है। 

  • 10:52 AM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    बागी-4 पर भारी पड़ेगी द बंगाल फाइल्स? लोगों ने किया रिव्यू

    बंगाल फाइल्स को देखने के बाद लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की है। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को रुला रही है। कुछ लोगों ने इस फिल्म को 5 में से 4.5 रेटिंग दी है। साथ ही लोगों ने ये भी कहा कि ये फिल्म हर भारतीय को देखनी चाहिए। अब लोगों के एक्स रिव्यू देखकर लग रहा है कि द बंगाल फाइल्स अपनी बॉक्स ऑफिस राइवल बागी-4 पर भारी पड़ने वाली है। हालांकि बागी-4 को भी लोग काफी सराह रहे हैं। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों में से कौन बाजी मारता है। 

  • 10:38 AM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    लोगों को पसंद आया बागी-4 का रोमांस, एक्शन पर भी हारे दिल

    बागी-4 को देखने वाली एक फैन ने फिल्म की तारीफ की है। साथ ही ये बताया कि ये पूरी सीरीज एक्शन से भरपूर है और ये कमाल की किश्त है। बागी-4 में एक्शन से लेकर रोमांस तक सभी चीजें अच्छी लग रही हैं। फैन ने बताया कि फिल्म का गाना तेरे बिन भी काफी शानदार है। 

  • 10:35 AM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    कुछ घाव इतने गहरे होते हैं कि कभी नहीं भरते...

    द बंगाल फाइल्स भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी एक बार फिर दर्शकों के दिल को कुरेद दिया है। इस कहानी को देख लोग एक बार फिर इतिहास के पन्नों को याद कर काफी निराश हैं। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म देखकर एक यूजर ने इसका रिव्यू किया है और इसे शानदार कहानी बताया है। साथ ही ये भी कहा है कि कुछ जख्म इतने गहरे होते हैं कि कभी नहीं भरते। 

  • 10:33 AM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    बागी 4 में लगे 23 कट्स, कई डायलॉग्स भी हुए म्यूट

    जानकारी के मुताबिक बागी-4 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है और कुल 23 से ज्यादा कट्स फिल्म में लगाए गए हैं। इनमें ऑडियो और विजुअल्स वाले सीन्स शामिल हैं। साथ ही कुछ हिंसा और सेक्सुअल सीन्स को भी एडिट किया गया है। साथ ही कई आपत्तिजनक डायलॉग्स को भी म्यूट कर दिया गया है। 

  • 10:30 AM (IST) Posted by Shyamoo Pathak

    अक्षय कुमार ने बोला बेस्ट ऑफ लक

    शुक्रवार को जैसे ही टाइगर श्रॉफ की बागी 4 बड़े पर्दे पर आई, अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा बागी 4 सुनकर फुल-ऑन एक्शन वाला हंगामा, मेरे दोस्तों साजिद, टाइगर और सुनीत को ढेर सारी शुभकामनाएं, स्क्रीन पर आग लगा दो।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement