Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. परवान चढ़ा था देव आनंद की हीरोइन का करियर, सिरफिरा आशिक बना दाऊद इब्राहिम, कराई प्रोड्यूसर की हत्या, अब बॉलीवुड से दूर, हुआ ऐसा हाल

परवान चढ़ा था देव आनंद की हीरोइन का करियर, सिरफिरा आशिक बना दाऊद इब्राहिम, कराई प्रोड्यूसर की हत्या, अब बॉलीवुड से दूर, हुआ ऐसा हाल

बॉलीवुड पर दाऊद का साया किसी से छिपा नहीं है। अंडरवर्ल्ड के इसी दौर के बीच ही दाऊद इब्राहिम को एक एक्ट्रेस से इस कदर प्यार हुआ कि उसकी आशिकी में एक प्रोड्यूसर को मौत के घाट उतार दिया गया। अब ये एक्ट्रेस कहां हैं और क्या कर रही हैं, चलिए आपको बताते हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 17, 2025 06:21 pm IST, Updated : Oct 17, 2025 06:22 pm IST
anita ayoob- India TV Hindi
Image Source : IMDB, PTI अनीता अयूब और दाऊद इब्राहिम।

80 और 90 के दशक का बॉलीवुड जितना फिल्मों के लिए जाना जाता है, उतना ही उस दौर के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के लिए भी कुख्यात रहा। उस समय इंडस्ट्री पर सिनेमा से ज्यादा संगीन साये मंडरा रहे थे। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का प्रभाव इतना था कि न सिर्फ फिल्में उसकी मर्जी से बनती थीं, बल्कि अभिनेत्रियों की किस्मत भी उसी के इशारे पर तय होती थी। उसी दौर में एक नाम तेजी से उभरा, अनीता अयूब। पाकिस्तानी मूल की ये अभिनेत्री कुछ ही समय में इंडस्ट्री में छा गईं, लेकिन जल्द ही उनका नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ गया और फिर जो हुआ, उसने उनके करियर और जिंदगी दोनों को तहस-नहस कर दिया।

कराची से मुंबई तक का सफर

अनीता अयूब का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था। पढ़ाई में होशियार, आत्मविश्वासी और बेहद खूबसूरत अनीता ने अंग्रेजी साहित्य में मास्टर्स किया और फिर अभिनय के सपने को साकार करने भारत आ गईं। मुंबई में रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल से प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने मॉडलिंग से करियर शुरू किया। उनकी किस्मत चमकी जब देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म 'प्यार का तराना' (1993) में लॉन्च किया। इसके बाद उन्होंने 1995 में फिल्म 'गैंगस्टर' भी की, जो औसत रूप से सफल रही।

Aneeta ayoob

Image Source : @SUMAIRAJAJJA/X, TIMELESS MELODIES/FB
अनीता अयूब।

दाऊद इब्राहिम से जुड़ा नाम और करियर पर ग्रहण

जहां उनका करियर रफ्तार पकड़ रहा था, वहीं दूसरी ओर अनीता का नाम दाऊद इब्राहिम से जुड़ने लगा। कहा गया कि दाऊद अनीता पर इस कदर फिदा था कि वह उन्हें फिल्मों में कास्ट कराने के लिए दबाव डालने लगा। जब निर्माता जावेद सिद्दीकी ने अनीता को फिल्म में लेने से इनकार किया तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। शक की सुई सीधे दाऊद और उसके गुर्गों की ओर गई और अनीता भी जांच के घेरे में आ गईं। हालांकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला, लेकिन उनका नाम विवादों में उलझ गया और फिल्म इंडस्ट्री ने उनसे दूरी बना ली।

पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप

इसी दौरान एक पाकिस्तानी फैशन मैगजीन ने यह दावा किया कि अनीता को लेकर बॉलीवुड में संदेह था कि वह एक पाकिस्तानी जासूस हैं। इस खबर ने आग में घी डालने का काम किया और बिना किसी आधिकारिक एलान के अनीता अयूब को इंडस्ट्री से बाहर कर दिया गया।

गुमनामी और नई जिंदगी

करियर बर्बादी और लगातार बढ़ते विवादों के बाद अनीता ने भारत छोड़ दिया और पाकिस्तान लौट गईं। बाद में उन्होंने एक भारतीय गुजराती व्यापारी सौमिल पटेल से शादी की और न्यूयॉर्क में बस गईं। उनसे उन्हें एक बेटा हुआ शेजर। हालांकि यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और बाद में अनीता ने पाकिस्तानी बिजनेसमैन सुबक मजीद से दूसरी शादी की। आज अनीता अयूब पूरी तरह गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं,न कोई इंटरव्यू, न सोशल मीडिया, न ही कोई सार्वजनिक उपस्थिति। उनका भारत आना भी अब पूरी तरह बंद हो चुका है।

ये भी पढ़ें: 'करिश्मा का करिश्मा' की क्यूट रोबोट याद है? 21 साल में बदल गया अंदजा, एक नजर में पहचान भी नहीं पाएंगे

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी 'राइज एंड फॉल' फेम एक्ट्रेस, डरते-डरते कराया था अबॉर्शन

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement