अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'धुरंधर' की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने रहमान डकैत की निगेटिव भूमिका निभाई है, लेकिन अपने निगेटिव भूमिका से ही उन्होंने सबको अपना दीवाना बना दिया है। रणवीर सिंह के किरदार से भी ज्यादा उनके किरदार की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी अक्षय खन्ना ही छाए हुए हैं। हालांकि, फिल्मी बैकग्राउंड से होते हुए भी अक्षय के लिए सब कुछ आसान नहीं रहा। उन्होंने कई बार फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर में आई मुश्किलों के बारे में भी बताया है। ऐसे ही एक बार अक्षय ने अभिनय को लेकर खुलकर बात करते हुए काम के उस हिस्से के बारे में भी बताया था, जिससे उन्हें सख्त नफरत है।
काम को लेकर अक्षय खन्ना का प्यार
अक्षय खन्ना ने वाइल्ड फिल्म इंडिया से बातचीत में शूटिंग से जुड़े उन दो मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें से एक तो उन्हें बेहद पसंद है, लेकिन दूसरे से नफरत है। उन्होंने बातचीत के दौरान अभिनय को लेकर अपना प्यार जाहिर करते हुए कहा था - 'मुझे लगता है कि शूटिंग से जुड़ा जो सबसे अच्छा पार्ट है, जो एक्चुअल काम है, जो सेट पे जाके, लोकेशन पे जाके, जो एक्चुअल काम है... मेरे लिए वही बेस्ट पार्ट है।'
अक्षय खन्ना को बिल्कुल पसंद नहीं ये चीज
हालांकि, हर काम में कोई ना कोई कमी जरूर होती है। ऐसे ही जब अक्षय खन्ना से पूछा गया कि अभिनय के अपने काम में उन्हें कौन सी चीज नहीं पसंद, तो एक्टर ने बिना किसी हिचकिचाहट के सीधे-सीधे जवाब देते हुए बताया कि उन्हें 'लेट नाइट शूट्स' बिलकुल पसंद नहीं हैं। उन्होंने बताया कि आधी रात तक चलने वाली शूटिंग उन्हें बर्दाश्त नहीं।
आधी रात से सुबह तक काम करना नहीं पसंद
अक्षय खन्ना ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- 'एक्टिंग का सबसे बुरा हिस्सा.... शायद कई बार हमें रात भर शूटिंग करनी पड़ती है। कभी-कभी सुबह 5 बजे तक, 6 बजे तक, वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। वो मुझे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होता है, तो मुझे लगता है कि मुझे अपने काम में जो एक चीज नहीं पसंद, वो देर रात तक, या सुबह तक चलने वाली शूटिंग है।'
बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की आंधी
'धुरंधर' की बात करें तो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं और अब भी ये छप्परफाड़ कमाई कर रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 516 से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और वैश्विक स्तर पर 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन और संजय दत्त जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ेंः मशहूर एक्ट्रेस ने जिंदा रहने के लिए कचरे से उठाकर खाया खाना, 50 रुपये के लिए बनी वेटर, 2 शादी के बाद भी है तन्हा
'मैं जिंदा हूं', नोरा फतेही ने खतरनाक कार एक्सीडेंट के बाद बताया अपना हाल, बोलीं- 'एक शराबी मुझे...'