Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रजनीकांत की फिल्म के प्रोड्यूसर की मौत, कमरे में लटकी मिली लाश

रजनीकांत की फिल्म के प्रोड्यूसर की मौत, कमरे में लटकी मिली लाश

तेलुगु फिल्म निर्माता के पी चौधरी का सोमवार को निधन हो गया। फिल्म मेकर गोवा में मृत पाए गए। एक कमरे में उनकी लाश लटकी मिली। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 03, 2025 05:28 pm IST, Updated : Feb 03, 2025 06:12 pm IST
K P Choudhary- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM केपी चौधरी।

साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। तेलुगु फिल्म निर्माता के पी चौधरी ने आज यानी सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म मेकर गोवा गए हुए थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में जानकारी दी कि उन्हें उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में फंदे से लटके पाया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। शुरुआती कार्रवाई के अनुसार आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। फिल्म निर्माता ने 44 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने मीडिया को बताया कि तेलुगु में रजनीकांत अभिनीत 'कबाली' के निर्माण के लिए जाने जाने वाले केपी चौधरी  का शव सिओलिम गांव में किराए के मकान में मिला। उन्होंने बताया कि अंजुना पुलिस स्टेशन की सिओलिम चौकी को मौत की सूचना मिली है और आगे की जांच जारी है। अधिकारी ने कहा, 'उचित समय पर विवरण साझा किया जाएगा।' याद दिला दें, केपी चौधरी वही फिल्म निर्माता हैं जिन्हें साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम ने 2023 में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में हुई कार्रावाई में साफ हुआ था कि टॉलीवुड और कॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में ये फिल्म निर्माता ड्रग का धंधा कर रहा था और इसके पास कई ग्राहक थे।

कर्ज में डूबा था फिल्म निर्माता

शुरुआती रिपोर्टों से पता चलत है कि फिल्म निर्माता केपी चौधरी वित्तीय घाटे और कर्ज देने वालों के के बढ़ते दबाव से जूझ रहा था। फिल्म उद्योग में लगातार कई बड़ी असफलताओं का सामना करने के बाद वह कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद और वितरण में शामिल हो गया। उसने गोवा में ओएचएम पब भी खोला, जहां उसने कथित तौर पर मशहूर हस्तियों को ड्रग्स दिलाए।

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement