Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. संजय लीला भंसाली पर FIR दर्ज, फिल्ममेकर पर लगा गंभीर आरोप, रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी 'लव एंड वॉर'

संजय लीला भंसाली पर FIR दर्ज, फिल्ममेकर पर लगा गंभीर आरोप, रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी 'लव एंड वॉर'

मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के खिलाफ जोधपुर में एफआईआर दर्ज की गई है। ये मामला रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की 'लव एंड वॉर' से जुड़ा हुआ है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Sep 02, 2025 08:48 pm IST, Updated : Sep 02, 2025 08:48 pm IST
Sanjay Leela Bhansali- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@BHANSALIPRODUCTIONS संजय लीला भंसाली

राजस्थान के बीकानेर में एक व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी, दुर्व्यवहार और विश्वासघात का आरोप लगाने के बाद संजय लीला भंसाली और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि यह एफआईआर भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'लव एंड वॉर' से जुड़ा है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आने वाले हैं। हालांकि, यह अपकमिंग फिल्म रिलीज के पहले ही अब विवादों में घिर गई है। कोर्ट के आदेश पर बीकानेर के बीछवाल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

संजय लीला भंसाली के खिलाफ एफआईआर

प्रतीक राज माथुर ने शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने दावा किया कि फिल्ममेकर संजय ने उन्हें लाइन प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी सौंपने के बाद बिना भुगतान किए प्रोजेक्ट से हटा दिया। उन्होंने प्रशासनिक अनुमति, सुरक्षा व्यवस्था, होटल बुकिंग और अन्य शूटिंग से जुड़ी तैयारियों की जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन इसके बावजूद, उन्हें बिना भुगतान के काम से निकाल दिया। एफआईआर के अनुसार, 17 अगस्त को जब प्रतीक बीकानेर के होटल नरेंद्र भवन पहुंचे तो भंसाली, उत्कर्ष और अरविंद गिल ने उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने किसी भी तरह का कॉन्ट्रैक्ट करने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि प्रतीक की कंपनी को अब कोई काम नहीं मिलेगा। प्रतीक ने पहले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई।

संजय लीला भंसाली पर लगे ये आरोप

उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश के बाद सोमवार को बिछवाल पुलिस स्टेशन में संजय लीला भंसाली, अरविंद गिल और उत्कर्ष बाली के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और आपराधिक धमकी के आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर में यह भी खुलासा हुआ है कि प्रतीक की नियुक्ति ईमेल के आधार पर हुई थी।

लव एंड वॉर के बारे में

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' को एक महाकाव्य गाथा के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के कई सीन राजस्थान में शूट किए जा रहे हैं, जिसमें रणबीर और विक्की भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका में हैं। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement