Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 14 साल पहले रिलीज हुई फिल्म, सेट पर हीरो-हीरोइन की गलती से हो गई असली शादी? एक्ट्रेस ने बताया सच

14 साल पहले रिलीज हुई फिल्म, सेट पर हीरो-हीरोइन की गलती से हो गई असली शादी? एक्ट्रेस ने बताया सच

साल 2011 में रिलीज हुई 'फोर्स' में जेनेलिया डिसूजा और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे। इस फिल्म के दौरान ऐसी भी चर्चा थी की जॉन अब्राहम और जेनेलिया डिसूजा की गलती से असली शादी हो गई है, जिस पर अब जेनेलिया ने प्रतिक्रिया दी है और इसके पीछे का पूरा सच बताया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 18, 2025 17:05 IST, Updated : Jun 18, 2025 17:05 IST
genelia dsouza
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE जेनेलिया डिसूजा, जॉन अब्राहम।

जेनेलिया डिसूजा इन दिनों आमिर खान स्टारर 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह अहम रोल में हैं। ये फिल्म इसी शुक्रवार यानी 20 जून को रिलीज होने वाली है। इस बीच जेनेलिया खुद से जुड़ी एक सालों पुरानी अफवाह पर फिर बात करती दिखीं। उन्होंने 2011 में रिलीज हुई 'फोर्स' में जॉन अब्राहम के साथ काम किया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। इस फिल्म की रिलीज के दौरान ही ऐसी अफवाहें भी थीं कि जॉन और जेनेलिया की फोर्स के सेट पर गलती से शादी हो गई है। इन अफवाहों पर अब जेनेलिया ने खुलकर बात की है और इसके पीछे के सच से पर्दा उठाया है।

फोर्स के सेट पर असली शादी

दरअसल, फोर्स की रिलीज से पहले ऐसा कहा गया कि सेट पर शादी वाले सीक्वेंस के दौरान जेनेलिया और जॉन की गलती से शादी हो गई है। क्योंकि सेट पर बुलाए गए पंडित भी असली थे और उनके द्वारा बोले गए मंत्र भी। यही नहीं, दोनों ने सात फेरे लिए, एक-दूसरे को जयमाला पहनाई और मंगलसूत्र की रस्म भी हुई थी। ऐसे में गलती-गलती में दोनों की असली शादी हो गई। हालांकि, अब जेनेलिया ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में इसके पीछे का सच बताया है।

फोर्स के सेट पर शादी की अफवाहों पर क्या बोलीं जेनेलिया?

जेनेलिया ने कहा- 'इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है। हमारी कोई शादी नहीं हुई। ये सारी अफवाहें पीआर द्वारा फैलाई गई थीं और मुझे लगता है कि आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।' इसी के साथ जेनेलिया ने ये भी साफ किया कि ये सारी खबरें उनके या जॉन की तरफ से नहीं फैलाई गई थीं, न ही दोनों का इससे कोई लेना-देना था। जब इस फिल्म की शूटिंग हुई जेनेलिया, रितेश देशमुख के साथ रिलेशनशिप में थीं और इसी फिल्म के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली थी।

जब लाइमलाइट से दूर हो गईं जेनेलिया

वहीं इससे पहले जेनेलिया ने करीब 10 साल तक फिल्मों और लाइमलाइट से दूर रहने की अपनी वजह के बारे में भी बात की थी। जेनेलिया ने जूम के साथ बातचीत में कहा - 'बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या 10 सालों तक लाइमलाइट से दूर रहना मेरे लिए आसानन था? मेरा जवाब होता है कि मैं हमेशा से ये करना चाहती थी, इसलिए ये किया। 10 साल लाइमलाइट से दूर रहने के बाद भी आज मैं जहां हूं, खुश हूं। मैं भले ही 10 फिल्में नहीं कर रही, 2-3 फिल्में कर रही हूं, लेकिन मेरे लिए खुशी सबसे ज्यादा मायने रखती है और मैं अपनी फैमिली के साथ खुश हूं।'

फिल्मों से लिया 10 साल का ब्रेक

बता दें, 2012 में रितेश देशमुख के साथ शादी के बाद जेनेलिया ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। सालों लाइमलाइट और फिल्मों से दूर रहने के बाद उन्होंने 2022 में मराठी फिल्म 'वेद' से कमबैक किया, जिसमें उनके साथ उनके पति और अभिनेता रितेश देशमुख ही लीड रोल में थे और इस फिल्म के निर्देशक भी रितेश ही थे जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। हालांकि, इससे पहले वह 'जय हो' और 'फोर्स 2' जैसी फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आई थीं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement