Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जॉन अब्राहम की हीरोइन का बदल गया पूरा हुलिया, अब ऐसी दिखती हैं 'साया' की डॉक्टर माया, देखकर पकड़ लेंगे सिर

जॉन अब्राहम की हीरोइन का बदल गया पूरा हुलिया, अब ऐसी दिखती हैं 'साया' की डॉक्टर माया, देखकर पकड़ लेंगे सिर

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस, जिसके हुस्न के लोग दीवाने थे आज काफी बदल गई हैं। जॉन अब्राहम की हीरोइन 49 साल की उम्र में पहचान में भी नहीं आ रहीं। अब वो कैसी लगती हैं और क्या करती हैं, जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jun 10, 2025 14:57 IST, Updated : Jun 10, 2025 14:57 IST
Tara sharma in saaya
Image Source : INSTAGRAM जॉन अब्राहम के साथ तारा शर्मा।

समय का पहिया किसी के लिए नहीं रुकता, न आम लोगों के लिए और न ही फिल्मी सितारों के लिए। समय के साथ-साथ सबकुछ बदल जाता है। फिल्मी सितारों के मामले में भी ये एक दम फिट बैठता है। बीतते समय के साथ या तो सितारे गायब हो जाते हैं, या फिर उनका रूप-रंग, चाल-ढाल सब बदल जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी बला की खूबसूरत हुआ करती थी, लोग उनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़ते थे, लेकिन अब ये एक्ट्रेस पूरी तरह से बदल गई हैं और एक झलक में इन्हें पहचान पाना भी आसान नहीं रह गया है। हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं ये जॉन अब्राहम के साथ 'साया फिल्म' में नजर आने वाली अभिनेत्री तारा शर्मा हैं। कभी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मासूम चेहरों में शुमार रहीं अभिनेत्री तारा शर्मा आज पूरी तरह से एक नए रूप में सामने आ चुकी हैं। फिल्म ‘साया’ में जॉन अब्राहम की को-स्टार के रूप में नजर आईं तारा ने अपनी मासूमियत से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। लेकिन अब उनका जीवन, करियर और पहचान, तीनों बदल चुके हैं। आइए जानते हैं कि 'साया' में डॉ. माया का किरदार निभाने वालीं तारा शर्मा अब कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं। 

अब कैसी दिखती हैं तारा?

साल 2003 में आई फिल्म ‘साया’ में डॉ. माया के किरदार से तारा शर्मा ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। उस समय वह सिर्फ 26 साल की थीं और उनके चेहरे की मासूमियत, स्क्रीन प्रेजेंस और एक्टिंग की सादगी ने उन्हें एक खास मुकाम दिलाया। इसके पहले भी उन्होंने ‘ओम जय जगदीश’ (2002) से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद ‘मस्ती’, ‘पेज 3’, ‘खोसला का घोसला’ और ‘बर्दाश्त’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। अब तारा शर्मा 48 साल की हो चुकी हैं और उनका लुक पहले से बिल्कुल अलग है। उनका इंस्टाग्राम आज भी उनकी पॉजिटिव एनर्जी से भरा पड़ा है, जिसमें वो एक परिपक्व महिला, एक मां और एक विचारशील मेजबान के तौर पर नजर आती हैं।

Tara sharma latest photo

Image Source : INSTAGRAM
तारा शर्मा।

अभिनेत्री से एंटरप्रेन्योर और होस्ट तक का सफर

तारा ने ग्लैमर वर्ल्ड को पूरी तरह अलविदा नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने अपनी एक नई पहचान जरूर बना ली है। अब वह सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक एंटरप्रेन्योर, प्रोड्यूसर और एक शानदार पॉडकास्ट होस्ट हैं। उनका शो द तारा शर्मा शो आज एक प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां वो समाज, पेरेंटिंग, मेंटल हेल्थ और कई जरूरी मुद्दों पर बात करती हैं। यह शो उनकी सोच और समाज के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है। बता दें, तारा अपनी फैमिली के साथ इंग्लैंड में ही रहती हैं। बढ़ती उम्र के साथ उनके चेहरे पर अब झुरियां आ गई हैं और एक्ट्रेस पहले से भी काफी ज्यादा पतली हो गई हैं। 

किस फिल्म में आखिरी बार किया काम?

तारा शर्मा ने साल 2007 में बिजनेसमैन रूपक सलूजा से शादी की और अब वे दो बेटों, जेन और के सलूजा की मां हैं। अपने परिवार के साथ तारा एक सादा, मगर संतुष्टि भरा जीवन जी रही हैं। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया पर फैमिली मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में तारा ने नेटफ्लिक्स की चर्चित फिल्म ‘द आर्चीज’ (2023) से एक बार फिर अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने सुहाना खान और अन्य नए कलाकारों के साथ काम किया, जिससे यह साबित होता है कि तारा का अभिनय से रिश्ता पूरी तरह कभी खत्म नहीं हुआ।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement