Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मेगा स्टार्स के साथ इस हसीना ने किया काम, अब कुत्ते, बिल्ली और सांपों का रख रहीं ध्यान

मेगा स्टार्स के साथ इस हसीना ने किया काम, अब कुत्ते, बिल्ली और सांपों का रख रहीं ध्यान

फिल्म 'करण अर्जुन' में मां का करिदार निभाने वाली राखी अब फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं। एक्ट्रेस अपनी जिंदगी फिल्मी दुनिया के शोर-शराबे से दूर सादगी से गुजार रही हैं। अब उनकी जिंदगी काफी बदल गई है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Aug 21, 2024 12:04 IST, Updated : Aug 21, 2024 12:11 IST
Rakhee gulzar karan arjun- India TV Hindi
Image Source : X 'करण अर्जुन' के सीन में राखी गुलजार, शाहरुख खान और सलमान खान।

'मेरे करण अर्जुन आएंगे', यह डायलॉग तो आज की जेन जी जनरेशन भी नहीं भूल सकती। 'करण अर्जुन' फिल्म का ये डायलॉग इतना फेमस हुआ कि आज भी हर किसी की जुबां पर है। मीम मेकर्स के लिए भी ये डायलॉग पहली पसंद बन चुका है। इस डायलॉग को फिल्म के लीड एक्टर्स सलमान खान और शाहरुख खान के लिए बोला गया था, जो फिल्म में करण और अर्जुन की भूमिका में थे। फिल्म में दोनों की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राखी गुलजार ने इस डायलॉग को इतने दृढ़ विश्वास के साथ कहा कि लोगों को यकीन हो गया कि उसके मरे हुए बेटे वापस लौट आएंगे। ये ताकत थी राखी की अदाकारी में, वो हर जज्बात को ठीक वैसे ही बयां करती थीं, जैसी कहानी की मांग होती थी। दुखी-परेशान मां के किरदार से लेकर जवानी के दिनों में खूबसूरत लीड एक्ट्रेस तक, राखी गुलजार ने हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया। इतना ही नहीं वो कई डायरेक्टर की पहली पसंद भी हुआ करती थीं और कुछ खास किरदार सिर्फ उनके लिए ही लिखे जाते थे।

पॉपुलर थीं राखी

70 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक राखी गुलजार की लोकप्रियता इतनी थी कि यश चोपड़ा ने उन्हें देखकर ही 1976 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी-कभी' लिखी थी। मशहूर गीतकार साहिर लुधियानवी ने राखी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर फिल्म 'कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है...' का गीत लिखा था। सुनील दत्त राखी की एक्टिंग के इतने मुरीद थे कि जब भी उन्हें राखी की एक्टिंग देखने का मौका मिलता, उनकी आंखें नम हो जाती थीं। राखी ने मशहूर राइटर गुलजार से शादी की ओर उनकी एक बेटी मेघना गुलजार हैं।

एक्ट्रेस के नाम कई उपलब्धियां

4 दशक के फिल्मी करियर में राखी ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें 2 राष्ट्रीय पुरस्कार, 3 फिल्मफेयर पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। राखी का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहा उन्हें अपने पति गुलजार की बेवफाई का दर्द भी सहना पड़ा। इतना ही नहीं इस गम में टूटी राखी ने अपना जीवन अकेले गुजारने का ही फैसला किया। पति से अलग होकर भी उन्होंने कभी दूसरी शादी नहीं की और अपने सिद्धांतों पर अडिग राखी ने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने एक बार कहा था, 'मैं अपनी इच्छा और स्वाभिमान पर अडिग हूं, भले ही आर्थिक तंगी हो, लेकिन मैं कभी ऐसी फिल्म या काम नहीं करूंगी जो मुझे पसंद न हो।'

राखी बिता रहीं ऐसा जीवन

राखी गुलजार हाल ही में 77 साल की हुई हैं। इस उम्र में भी वे शहर और चकाचौंध से दूर वादियों में अकेले अपना जीवन जी रही हैं। उन्होंने कहा, 'अब मुझे पैसों की जरूरत नहीं है, मैं अपना काम खुद करती हूं और जानवरों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हूं।' पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में कई कुत्ते, गाय, सांप और पक्षी हैं, जिनकी देखभाल वे खुद करती हैं। राखी ने अपने करियर के दौरान अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और धर्मेंद्र जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया। वे कई फिल्मों में मुख्य हीरो और हीरोइनों की मां की भूमिका निभाने के लिए मशहूर रहीं। राखी गीतकार गुलजार की पत्नी हैं। दोनों का कभी तलाक नहीं हुआ, लेकिन कई सालों से वे अलग-अलग ही रह रहे हैं, लेकिन अब भी दोनों के बीच दोस्ताना व्यवहार कायम है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement