साल 2013 में रिलीज हुई डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'रांझणा' की मीठी कहानी आज भी लोग भूले नहीं हैं। कुंदन, जोया और पंडित के डायलॉग्स अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। अब इस के डायरेक्टर आनंद एल राय एक और फिल्म के साथ पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड की ऐसी सुपरहिट हीरोइन लीड रोल में नजर आने वाली हैं जो इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं। कभी स्टारकिड्स को मिलने वाले मौकों से खफा रहने वाली ये एक्ट्रेस आज उन्ही के बीच बॉलीवुड में राज करती हैं। अब साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आने वाली हैं।
हम बात कर रहे हैं बिना हीरो के ही 100 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस कृति सैनन की। इतना ही नहीं कृति बॉलीवुड की उन चंद हीरोइन्स की लिस्ट में भी शामिल हैं जो बिना हीरो के लीड रोल करने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म देने का अनुभव रखती हैं। अब कृति जल्द ही डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' (Tere Ishq Mein) में नजर आने वाली हैं। कृति ने फिल्म के शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कृति डायरेक्टर और फिल्म की क्रू के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
साउथ सुपरस्टार के साथ जमेगी जोड़ी
फिल्म 'तेरे इश्क में' को डायरेक्टर आनंद एल राय बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2013 में आई सुपरहिट फिल्म 'रांझणा' का सीक्वल होगी। रांझणा में धनुष के साथ सोनम कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। लेकिन इस बार लीड रोल में कृति को कास्ट किया गया है। धनुष ने इस फिल्म की शूटिंग भी काफी हद तक कर ली है। बीते कुछ दिनों से फिल्म लगातार शूट हो रही है। बीते दिनों धनुष दिल्ली विश्वविद्यालय में भी कुछ सीन फिल्माते नजर आए थे। जिसकी खबरें और वीडियो भी वायरल रहे थे। अब कृति सैनन ने भी फिल्म के शूटिंग सेट की झलकियां शेयर की हैं।
कभी स्टारकिड्स से रहती थी खफा, आज करती हैं राज
कृति सैनन आज बॉलीवुड की हिट हीरोइन बन गई हैं। लेकिन एक साधारण परिवार से उठकर फिल्मी दुनिया में बड़ी हीरोइन बनने का सफर आसान नहीं रहा। कृति खुलकर अपने स्ट्रगलिंग दिनों पर भी बात कर चुकी हैं। कृति ने बीते दिनों इंटरव्यू में ये भी बताया था कि जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था और स्टारकिड्स धड़ाधड़ा फिल्में कर रहे थे तो उन्हें बुरा लगता था। इतना ही नहीं कृति काफी जलेस रहने लगी थीं। हालांकि कृति ने फिर अपनी मेहनत से कमाल किया।
27 फिल्मों में दिखाया जलवा
बता दें कि कृति सैनन अब तक अपने करियर में 27 से ज्यादा फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं। साल 2021 में आई फिल्म मिमी के लिए कृति को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि कृति ने 2014 में टाइगर श्रॉफ के साथ अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'हीरोपंति' से की थी। ये फिल्म हिट रही और कृति के साथ टाइगर दोनों का करियर चल निकला। इसके बाद शाहरुख खान के साथ 2015 में आई दिलवाले में भी काम किया। इसके बाद करियर में कृति ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। कृति ने करीना कपूर और तब्बू के साथ फिल्म 'क्रू' में भी काम किया था। बिना हीरो के ये फिल्म 100 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी। बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'दो पत्ती' में भी कृति ने खूब तारीफें बटोरी थीं। अब कृति सैनन जल्द ही फिल्म 'तेरे इश्क में' नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है।