Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'वो मेरे सामने 3 घंटे बैठा रहा', शक्तिमान के रोल के लिए मुकेश खन्ना ने बिग बॉलीवुड स्टार को किया रिजेक्ट

'वो मेरे सामने 3 घंटे बैठा रहा', शक्तिमान के रोल के लिए मुकेश खन्ना ने बिग बॉलीवुड स्टार को किया रिजेक्ट

मुकेश खन्ना ने खुलासा किया कि रणवीर सिंह ने 'शक्तिमान' के रोल में अपनी कास्टिंग के लिए उन्हें मनाने के लिए उनसे मुलाकात की थी। लेकिन, अभिनेता ने बॉलीवुड स्टार को रिजेक्ट कर दिया। उन्होंने ऐसा करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 01, 2024 16:19 IST, Updated : Oct 01, 2024 16:22 IST
mukesh khanna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शक्तिमान के रोल के लिए मुकेश खन्ना ने इन स्टार्स को बताया अनफिट।

मुकेश खन्ना अपनी बेबाकी के लिए काफी मशहूर हैं। वह अपनी बात कहने से कभी पीछे नहीं हटते। अपने इन्हीं बेबाक बोलों से वह कई बार विवाद भी खड़े कर देते हैं। हालांकि, उस सम वरिष्ठ अभिनेता 'शक्तिमान' पर बनने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसके लिए बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का नाम भी सामने आ रहा था। इस फिल्म का ऐलान 2022 में हुआ था, लेकिन अब तक इसे लेकर कोई और अपडेट सामने नहीं आई है। बीच में ऐसी खबरें आईं कि रणवीर सिंह 'शक्तिमान' पर बन रही फिल्म में लीड रोल निभा सकते हैं। इस पर अब मुकेश खन्ना का बयान भी सामने आ गया है।

शक्तिमान के रोल के लिए नहीं चुने गए रणवीर

मुकेश खन्ना ने खुलासा किया कि रणवीर सिंह शक्तिमान के रोल के लिए नहीं चुने गए हैं। यही नहीं, मुकेश खन्ना ने यहां तक कह दिया है कि अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे सुपरस्टार भी ये किरदार नहीं निभा सकते। दिग्गज अभिनेता का कहना है कि इस किरदार के लिए कोई ऐसा एक्टर होना चाहिए, जो ईमानदार और मासूम हो और इन एक्टर्स के पास ये नहीं है। 

लोगों को पता है कि रणवीर मेरे पास आए थे- मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड ठिकाना के साथ 'शक्तिमान' पर बनने जा रही फिल्म को लेकर बात की। उन्होंने कहा- 'लोगों को पता है कि रणवीर सिंह मेरे पास आए थे। वह मुझे शक्तिमान के किरदार के लिए मनाने के लिए मेरे पास आए थे। मैं ये बात छिपा नहीं सकता, क्योंकि बाद में फिर लोग कहेंगे कि मैंने रणवीर की एक्टिंग की तारीफ की और उन्हें एक शानदार अभिनेता बताया और इसके बाद रणवीर के शक्तिमान का किरदार निभाने को लेकर पुष्टि होने की खबरें भी आने लगीं। मैं इस पर सहमती नहीं दे सकता।'

रणवीर मेरे सामने 3 घंटे बैठे रहे- मुकेश

'मैंने पहले भी एक वीडियो शेयर किया था और स्पष्ट किया था कि मैंने रणवीर सिंह को शक्तिमान में लीड रोल निभाने के लिए मंजूरी नहीं दी है। इसका कारण भी है मेरे पास। रणवीर मेरे सामने 3 घंटे बैठे रहे, लेकिन मुझे आखिरकार उनसे ये बात कहनी पड़ी कि इस रोल के लिए उनके चेहरे पर जो दिखना चाहिए वो नहीं है। वह चंचल दिखता है, वो ऐसे व्यक्ति कि तरह दिखता है जो दूसरों को बहका सकता है।'

रणवीर टैलेंटेड एक्टर हैं- मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना से जब पूछा गया कि रणवीर सिंह ने बड़े पर्दे पर गंभीर भूमिकाओं को भी जबरदस्त तरीके से निभाया है, तो मुकेश खन्ना ने जवाब में इस बात पर सहमती जताई कि रणवीर एक टैलेंटेड एक्टर हैं और कला के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। हालांकि, वो इस बात पर भी अड़े रहे कि शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए रणवीर सिंह उनकी पहली पसंद नहीं हैं। मुकेश कहते हैं- 'इस इंडस्ट्री में निर्माता एक्टर को चुनता है, ना कि एक्टर निर्माता को।'

न्यूड फोटोशूट है वजह

मुकेश खन्ना ने अपनी फिल्म के लिए रणवीर को रिजेक्ट करने के पीछे की एक और वजह बताई। उन्होंने कहा- 'रणवीर के प्रति मेरी नफरत की शुरुआत उनके न्यूड फोटोशूट से हुई। हालांकि, उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने वास्तव में ऐसा नहीं किया था और अंडरवियर पहन रखी थी। मैंने उन पर विश्वास भी किया, लेकिन जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो मुझे मीडिया को दिया उनक बयान याद आया। उन्होंने कहा था कि वह इसमें कंफर्टेबल हैं। रणवीर ने कहा था कि इसमें उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण को भी कोई दिक्कत नहीं थी। उन्होंने आपत्ति नहीं जताई, लेकिन हर पत्नी को दिक्कत होनी चाहिए। इतना एडवांस मत बनिए।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement