बॉलीवुड में अपने समय की दिग्गज हीरोइन रहीं नंदा कर्नाटकी की आज जयंती है और जैकी श्रॉफ ने उन्हें अपने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी है। नंदा फिल्मी दुनिया की ऐसी हसीना रही हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से करीब 2 दशक तक राज किया है। बचपन में ही पिता को खोने वाली एक्ट्रेस नंदा ने ताउम्र दुखों को झेला और जवानी में शादी से ठीक पहले अपने प्रियतम को खोने का भी दुख झेलना पड़ा। इसके बाद उन्होंने कभी भी शादी नहीं रचाई। आज नंदा की जयंती पर जानते हैं उनकी जिंदगी की कहानी।
पिता थे दिग्गज एक्टर
नंदा का जन्म 8 जनवरी 1939 को कोल्हापुर में हुआ था जो उस समय मुंबई प्रेसिडेंसी का हिस्सा हुआ करता था। नंदा के पिता एक दिग्गज एक्टर और राइटर हुआ करते थे। लेकिन जब नंदा अपने बचपन के दिनों में थीं तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। पिता के जाने के बाद नंदा ने काम करना शुरू किया और बतौर बाल कलाकार ही फिल्मी दुनिया में एंट्री ले ली। साल 1948 में आई फिल्म 'मंदिर' में नंदा ने बतौर बाल कलाकार काम किया था। सके बाद 'जग्गू', 'अंगारे', 'तूफान और दीया', 'शतरंज', 'साक्षी गोपाल' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। इसके बाद नंदा बड़ी हुईं और बतौर हीरोइन फिल्मों में आईं।
लक्ष्मी फिल्म से बनी थी हीरोइन
साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म 'लक्ष्मी' से नंदा ने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद भाभी, बंदी, आगरा रोड, दुल्हन, धूल के फूल, जरा बचके, कैदी नंबर 911, नया संसार, छोटी बहन जैसी दर्जनों फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से छाप छोड़ी। अपने करियर में करीब 72 फिल्में करने वालीं नंदा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में 'इत्तेफाक', 'मोहब्बत इसको कहते हैं', 'आहिस्ता आहिस्ता' और 'मंहदी लगी मेरे हाथ' जैसी कहानियां रहीं। नंदा ने राजेश खन्ना से लेकर अपने दौर के हर बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर की है।
मनमोहन देसाई से चली थी मोहब्बत
नंदा और मनमोहन देसाई के इश्क के किस्से आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। दोनों की लवस्टोरी आज भी अमर है। हालांकि दोनों के रिलेशनशिप के बाद भी शादी नहीं हो सकी। हालांकि साल 1992 में नंदा और मनमोहन देसाई ने सगा कर ली थी। इसके बाद अचानक मनमोहन देसाई की बालकनी से गिरने पर मौत हो गई और नंदा का दिल टूट गया। इसके बाद नंदा ने फिर कभी शादी नहीं की और 2014 में उनका निधन हो गया। आज उनकी जयंती पर जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- Toxic vs Dhurandhar 2: राया और सुपर स्पाई की टक्कर में कौन आगे, 2026 के पहले महाक्लैश के लिए तैयार फैंस, कर रहे ऐसी-ऐसी बातें