Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. NCW ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को किया तलब, इस दिन होगी सुनवाई

NCW ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को किया तलब, इस दिन होगी सुनवाई

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के साथ ही उनके साथी यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सुनवाई की तारीख तय कर दी गई है।

Reported By : Rajesh Kumar Written By : Jaya Dwivedie Published : Feb 11, 2025 18:18 IST, Updated : Feb 11, 2025 18:33 IST
Ashish chachlani, Ranveer Allahbadia, Samay Raina
Image Source : INSTAGRAM अशीष, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना।

एनसीडब्ल्यू ने भद्दी टिप्पणी के लिए रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य साथियो को तलब किया है। 17 फरवरी को सुनवाई निर्धारित की गई है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में हिस्सा लिया था। अब तक इस शो में हिस्सा लेने वाले 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर सभी वीडियो हटाने के लिए कहा है।

30 गेस्ट्स को भेजा समन

साइबर डिपार्टमेंट ने साइबर एक्ट के तहत 30 गेस्ट्स को समन सेक्शन 67 के तहत मामला दर्ज किया हैl साइबर डिपार्टमेंट ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को सारे के सारे एपिसोड हटाने के लिए कहा है। इसके अलावा पहले एपिसोड से लेकर अब तक शामिल हुए करीब 30 गेस्ट्स को सम्मन भेजा जा रहा है। इसमें आशीष चचलानी और अपूर्व मखीजा का भी नाम शामिल है। यूट्यूबर्स की गई अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी के साथ-साथ शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा सहित कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा की गई अपमानजनक और अनुचित टिप्पणियों ने आयोग का काफी ध्यान खींचा है। अब ऐसे में ये विवाद और गहराता जा रहा है।  

एनसीडब्ल्यू ने कही ये बात

एनसीडब्ल्यू के पत्र में लिखा है, 'खासकर ऐसे समाज में जो समानता और एक-दूसरे के प्रति सम्मान को महत्व देता है, ये टिप्पणियां, जिन्होंने तीव्र सार्वजनिक आक्रोश को भड़काया है, उस गरिमा और सम्मान का उल्लंघन करती हैं जिसका हर व्यक्ति हकदार है।' एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष श्रीमती विजया राहतकर के निर्देशों के अनुसार, इंडियाज गॉट लेटेंट पर कंटेंट प्रदाताओं के विवादास्पद बयान पर चर्चा करने के लिए एक सुनवाई रखी गई है। यह सुनवाई 17 फरवरी, 2025 को दोपहर 12:00 बजे नई दिल्ली में एनसीडब्ल्यू कार्यालय में होगी।

क्या है मामला

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर वाले इस शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक अनुचित बात कही। मजाक में कही गई उनकी ये बात काफी गंभीर थी और इसे सुनने के बाद नेटिजेंस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। राजनेताओं और मशहूर हस्तियों के निशाने पर वो आ गए। काफी आलोचना और कई शिकायतों के बाद सोमवार रात को यूट्यूब से विवादास्पद एपिसोड हटा दिया गया। मामले की शिकायत के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यूट्यूब को वीडियो हटाने का निर्देश दिया। चल रहे विवाद को देखते हुए शो के निर्माताओं ने बहुचर्चित एपिसोड को हटा दिया।

रणवीर ने मांगी माफी

लगातार हो रही ट्रोलिंग के बाद रणवीर ने एक्स पर माफी मांगते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें कहा कि उन्होंने शो में जाने का गलत फैसला लिया। साथ ही कहा कि उनसे गलती हुई है और कॉमेडी उनका फोर्टे नहीं रहा है। फिलहाल इसी मामले में फंसे समय रैना और अपूर्व मखीजा ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement