Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हेरा फेरी 3' को मिले नए बाबू भैया? फैन की अपील पर परेश रावल का जवाब वायरल, कन्फ्यूज हुए लोग

'हेरा फेरी 3' को मिले नए बाबू भैया? फैन की अपील पर परेश रावल का जवाब वायरल, कन्फ्यूज हुए लोग

हेरा फेरी 3 से परेश रावल का बाहर होना लगातार चर्चा में है। एक्टर साफ-साफ शब्दों में फिल्म से बाहर होने की बात कह चुके हैं, लेकिन कई फैंस अब भी अभिनेता से सुपरहिट फ्रेंचाइजी में वापसी की अपील कर रहे हैं। अब परेश रावल ने एक फैन की रिक्वेस्ट पर ऐसा जवाब दिया है कि लोग कन्फ्यूज हो गए हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jun 09, 2025 10:34 pm IST, Updated : Jun 09, 2025 10:34 pm IST
Paresh Rawal- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM परेश रावल को फैन ने बताया 'हेरा फेरी 3' का हीरो।

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' की तीसरी किश्त का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ महीने पहले ही अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी 3' का ऐलान किया था, जिसने इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी के फैंस को खुश कर दिया। लेकिन, बीते दिनों ही परेश रावल ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिसने सबको निराश कर दिया। परेश रावल ने बताया कि उन्होंने 'हेरा फेरी 3' छोड़ दी है। उनके इस पोस्ट ने हर किसी को चौंका दिया। इसके बाद से ही अभिनेता के कई फैन उनसे फिल्म में वापसी की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। ऐसे ही एक फैन की अपील पर अब परेश रावल का जवाब चर्चा में आ गया है।

परेश रावल से फैन की अपील

परेश रावल के एक फैन ने हाल ही में X पर उन्हें टैग करते हुए उनसे अपील की कि वह 'हेरा फेरी 3' में वापसी पर विचार करें। यूजर ने लिखा- 'सर, हेरा फेरी फिल्म में शामिल होने के बारे में एक बार फिर से सोचिए। आप इस फिल्म के हीरो हैं।' अभिनेता ने इसके जवाब में बेहद पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया। मगर परेश रावल ने जो बात कही, उसके बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या हेरा फेरी 3 को नए बाबू भैया मिल गए हैं या फिर परेश रावल ने ही फिल्म में वापसी कर ली है?

चर्चा में परेश रावल का जवाब

यूजर की रिक्वेस्ट पर जवाब देते हुए परेश रावल ने लिखा- 'नहीं... हेरा फेरी में तीन हीरो हैं।' इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है। परेश रावल के इस जवाब को लेकर यूजर इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि वह अपनी, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की बात कर रहे हैं या अपनी जगह किसी और अभिनेता का जिक्र किया है। कई ने कमेंट करते हुए उनसे पूछा भी कि क्या उन्होंने हेरा फेरी 3 में वापसी कर ली है। वहीं कई इसे पहले की तरह पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। परेश रावल के इस जवाब ने फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी का ध्यान भी अपनी तरफ खींचा।

आशीष चंचलानी की परेश रावल से रिक्वेस्ट

आशीष चंचलानी ने भी अन्य लोगों की तरह फिल्म से बाहर होने के परेश रावल के फैसले पर निराशा व्यक्त की है। यूट्यूबर ने परेश रावल के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'परेश सर, मुझे यकीन है कि आप बाबू भैया से परेशान हो गए होंगे, यह आपके लिए एक कठिन स्थिति है जिसे कोई नहीं समझेगा। लेकिन हम सभी आपसे ईमानदारी से अनुरोध करते हैं कि आप वापस आएं। आप वास्तव में इस फ्रैंचाइज़ी की आत्मा हैं। मुझे उम्मीद है कि आप कोई रास्ता निकाल लेंगे।'

परेश के खिलाफ अक्षय कुमार का लीगल एक्शन

परेश रावल ने 25 मई को एक ट्वीट किया था, जिसके साथ उन्होंने जानकारी दी कि अब वह 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने लिखा- "मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से दूर रहने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था। मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई रचनात्मक असहमति नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।" अभिनेता के इस फैसले के बाद अक्षय कुमार ने अभिनेता के खिलाफ कानूनी कदम उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स कानूनी रास्ता नहीं अपनाना चाहते थे, लेकिन परेश रावल के अचानक पीछे हटने की वजह से उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचा।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement