Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दादी के नाम से पहचानी जाती हैं ये एक्ट्रेस, खूबसूरती में भी इस दिग्गज एक्ट्रेस की पोती कुछ कम नहीं

दादी के नाम से पहचानी जाती हैं ये एक्ट्रेस, खूबसूरती में भी इस दिग्गज एक्ट्रेस की पोती कुछ कम नहीं

बाॅलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी काबिलियत के दम पर तो जानी ही जाती हैं लेकिन वो ज्यादा मशहूर अपनी दादी के नाम की बजह से हैं। जा हां, वो एक्ट्रेस हैं प्रनूतन बहल, जिन्होंने हाल ही में अपने नाम के पीछे की दिल छू लेने वाली कहानी का किया खुलासा है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Jan 28, 2024 6:14 IST, Updated : Jan 28, 2024 6:14 IST
Nutan, Pranutan- India TV Hindi
Image Source : DESIGN दादी के नाम से पहचानी जाती हैं ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड अदाकारा नूतन से सभी वाकिफ हैं। जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं। इनमें मैं 'सरस्वतीचंद्र', 'अनाड़ी', 'छलिया', 'तुलसी तेरे आंगन की', 'सौदागर', 'बंदिनी' और 'सुजाता' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। वहीं नूतन अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाती थीं। वहीं कोई और भी है जो उन्हीं की तरह खूबसूरत दिखती हैं। न सिर्फ खूबसूरत बल्कि उनके जैसी खूबसूरत दिखने वाली वो बला उन्हीं के नाम से भी जानी जाती हैं। जी हां, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नूतन की पोती प्रनूतन बहल हैं। 

प्रनूतन ने सुनाई अपने नाम के पीछे की कहानी

प्रनूतन बहल मोहनीश बहल की बेटी हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में नेगेटिव रोल करने के लिए जाने जाते हैं। वहीं प्रनूतन बहल भी बॉलीवुड में एंट्री भी कर चुकी हैं। प्रनूतन बहल ने सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘नोटबुक’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।इस फिल्म में प्रनूतन के साथ जहीर इकबाल नजर आए थे। इसके अलावा वो फिल्म 'हेलमेट' में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में प्रनूतन सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनीं, जिसका टाइटल था ‘सेलिब्रेटिंग नूतन जी’। शो में प्रनूतन के साथ उनके पिता और मशहूर अभिनेता मोहनीश बहल, उनकी मां एकता सोहिनी और बहन कृषा बहल भी मौजूद रहे। इसी दौरान प्रनूतन ने अपने नाम के पीछे के राज से पर्दा उठाया है। साथ ही उन्होंने बताया है उनके नाम का उनकी दादी यानी की दिग्गज अभिनेत्री नूतन से संबंध है। 

  

इस तरह प्रनूतन को मिला दादी नूतन का नाम

प्रनूतन ने बताया कि कैसे उनके दादा रजनीश बहल उनका नाम उनकी दादी नूतन के नाम पर रखना चाहते थेष उन्होंने कहा, 'मेरा नाम मेरे दादाजी ने मे रखा था, वह दादी नूतन के नाम पर मेरा नाम रखना चाहते थे। हालांकि, मेरे पिताजी के उनसे अनुरोध किया कि वो अपनी मां का नाम नहीं ले सकते हैं , जिसके बाद दादाजी ने मेरा नाम प्रनूतन रखा दिया, जिसका अर्थ है एक नया जीवन।'

बेहद पढ़ी-लिखी हैं प्रनूतन

बता दें कि प्रनूतन नई पीढ़ी की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने चर्चगेट स्थित सरकारी लॉ कॉलेज से बीएलएस एलएलबी की डिग्री हासिल की। वहीं, पांच साल की बीएलएस एलएलबी की डिग्री भी ली। प्रनूतन सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर चर्चा में बनी रहती हैं। 

ये भी पढ़ें:

नौकर को चप्पल से पीटते हुए नजर आए सिंगर राहत फतेह अली खान, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

कैंसर से जंग हारीं बंगाल की ये मशहूर एक्ट्रेस, ऐश्वर्या राय संग कर चुकी हैं काम

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement