Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तीन घंटे की फिल्म में हीरोइन के 12 रोल, हीरो ने फेरा इंडस्ट्री से मुंह, बॉलीवुड की ये डिजास्टर कहलाई सबसे बोरिंग मूवी

तीन घंटे की फिल्म में हीरोइन के 12 रोल, हीरो ने फेरा इंडस्ट्री से मुंह, बॉलीवुड की ये डिजास्टर कहलाई सबसे बोरिंग मूवी

कई साल पहले एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसमें लीड हीरोइन को 12 किरदार निभाने पड़े। इस फिल्म के डिजास्टर साबित होने के बाद फिल्म के हैंडसम हीरो ने इंडस्ट्री ही छोड़ दी। ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे बोरिंग फिल्मों में से एक है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 11, 2025 6:05 IST, Updated : Feb 11, 2025 10:51 IST
What's Your Rashee
Image Source : INSTAGRAM प्रियंका चोपड़ा।

आशुतोष गोवारिकर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'व्हाट्स योर राशि?' को लोगों और आलोचकों ने खास पसंद नहीं किया। फिल्म को हर तरफ से नकार दिया गया। रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्सन ने इस फिल्म को साल 2009 में रिलीज किया था। ये फिल्म गुजराती उपन्यास 'किम्बल रेवेन्सवुड' पर आधारित थी। इसमें प्रियंका चोपड़ा, हरमन बावेजा, दर्शन जरीवाला और दिलीप जोशी ने सहायक भूमिकाएं निभाई थीं। प्रियंका चोपड़ा के 'व्हाट्स योर राशि?' में 12 अलग-अलग अवतार देखने को मिले थे। इसके बाद भी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई और मेकर्स को मुंह की खानी पड़ी। फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स को लगा था कि प्रियंका और नए नवेले एक्टर के दमपर इस फिल्म को चला लेंगे, लेकिन मामला इससे उलट बैठा।

प्रियंका ने फिल्म को लेकर कही ये बात

फिल्म के फ्लॉप होने के बाद भी प्रियंका चोपड़ा ने इसे अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका में से एक बताया। बॉक्स ऑफिस पर इसकी नाकामी से वह बहुत दुखी थीं। एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर मैं कहूं कि व्हाट्स योर राशि? की असफलता ने मुझ पर कोई असर नहीं डाला तो मैं झूठ बोलूंगी। इसने असर डाला। इससे मेरा दिल टूट गया क्योंकि फिल्म बनाने में बहुत मेहनत लगी थी।' प्रियंका फिल्म की असफलता से खासा निराश हुईं और यहीं से बॉलीवुड में उनके करियर का डाउनफॉल शुरू हो गया था। 

प्रियंका को हुई थी निराशा

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'लेकिन जब कोई फिल्म नहीं चलती है तो यह आपको बहुत दर्द देता है। शुक्र है कि फिल्म देखने वाले सभी लोगों ने मेरे अभिनय की सराहना की। अगर कोई कहता कि उन्हें मेरा अभिनय पसंद नहीं आया तो मैं टूट जाती। यह निश्चित रूप से मुझे आत्मनिरीक्षण करने के लिए मजबूर कर देता।' चोपड़ा के प्रदर्शन ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए स्क्रीन अवार्ड के लिए नामांकित किया। वह एक फिल्म में बारह भूमिकाएं निभाने वाली इतिहास की पहली अभिनेत्री भी बनीं।

हीरो ने छोड़ी एक्टिंग

3 घंटे 15 मिनट के रनटाइम वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये की कमाई ही कर सकी। फिल्म में बहुत से गाने और आधी-अधूरी कहानी ने लोगों का सिर चकरा दिया। हरमन बावेजा ने 'व्हाट्स योर राशि?' में योगेश बी. पटेल की मुख्य भूमिका निभाई थी। बॉक्स ऑफिस पर इसके असफल होने के बाद उन्होंने फिल्में छोड़ दीं। अभिनेता ने अपना ध्यान प्रोडक्शन और लेखन की ओर लगाया। इसके अलावा फिल्म में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल यानी दिलीप जोशी भी अहम किरदार में नजर आए थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement