Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कील से जख्मी पैर, बुखार और पीरियड्स का दर्द, कंस्ट्रक्शन साइट पर शूट हुआ हिट गाना, बिगड़ गए थे एक्ट्रेस के हाल

कील से जख्मी पैर, बुखार और पीरियड्स का दर्द, कंस्ट्रक्शन साइट पर शूट हुआ हिट गाना, बिगड़ गए थे एक्ट्रेस के हाल

जब भी बॉलीवुड के कुछ आईकॉनिक सॉन्ग्स की बात होती है तो बारिश में शूट हुआ 'टिप टिप बरसा पानी' का जिक्र जरूर होता है। ये गाना रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया था और आज भी हिट है। लेकिन, इस गाने की शूटिंग के चलते रवीना टंडन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 27, 2025 12:45 pm IST, Updated : Aug 27, 2025 12:45 pm IST
Raveena Tandon- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE/SCREEN GRAB SHEMAROO FILMI GAANE 'टिप टिप बरसा पानी' में अक्षय-रवीना।

बारिश और बॉलीवुड का काफी पुराना नाता रहा है। बारिश में भीगते हीरो हीरोइन और शानदार म्यूजिक आज भी बॉलीवुड की यूएसपी है, जिसे इंडस्ट्री समय-समय पर भुनाती रही है। ऐसे कई हिट सॉन्ग हैं, जो बारिश में फिल्माए गए हैं और खूब पसंद भी किए गए। फिर चाहे ऐश्वर्या पर फिल्माया 'बरसो रे मेघा-मेघा' हो या फिर माधुरी पर फिल्माया 'कोई लड़की है', सभी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस लिस्ट में एक और गाना शामिल है, जो आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया आईकॉनिक सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' की, जिसका क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। भले ही आज भी इस गाने की पॉपुरैलिटी कम नहीं हुई है, लेकिन इस गाने ने रवीना को जरूर डॉक्टर तक पहुंचा दिया था।

टिप टिप बरसा पानी की शूटिंग में जख्मी हो गई थीं रवीना

रवीना टंडन ने रियेलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' में इस गाने की शूटिंग से जुड़ा किस्सा साझा किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि टिप टिप बरसा की शूटिंग के चलते उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रवीना के अनुसार, इस गाने की शूटिंग एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई थी, जिसके चलते उनके पैर जख्मी हो गए थे। यही नहीं, वह इस दौरान पीरियड्स में भी थीं, जिसके चलते उनके पेट में दर्द था और बारिश में भीगने के चलते वह उन्हें बुखार भी आ गया था।

रवीना टंडन ने बताई थी टिप टिप बरसा की शूटिंग के पीछे की कहानी

रवीना ने उन दिनों को याद करते हुए कहा- 'इस गाने की शूटिंग कंस्ट्रक्शन साइट पर हो रही थी। मैं नंगे पैर शूटिंग कर रही थी और वहां पर बहुत सारी कील पड़ी हुई थीं। ये कीलें मेरे पैर में चुभ गईं और मुझे काफी चोटें आई थीं। इस गाने की शूटिंग के चलते मुझे टिटनेस के इंजेक्शन लगवाने पड़े। यही नहीं, बारिश में इस गाने की शूटिंग हो रही थी, जिसके चलते मुझे तेज बुखार आ गया और मैं बीमार पड़ गई थी।'

स्क्रीन पर दिखने वाले ग्लैमर की हकीकत कुछ और होती है- रवीना

रवीना ने आगे इस गाने पर बात करते हुए कहा था- 'आपको स्क्रीन पर जो ग्लैमर देखाई देता है, उसके पीछे की हकीकत कुछ और ही होती है। रिहर्सल के दौरान हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई चोटें आती हैं, लेकिन फिर भी हमें अपना काम करते रहना पड़ता है। दर्द में होते हुए भी हमें हंसते-हंसते काम करना पड़ता है।'

मोहरा का गाना है रवीना टंडन

बता दें, 'टिप टिप बरसा पानी' 1994 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'मोहरा' का गाना है, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार नजर आए थे। अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया ये गाना बेहद हिट रहा था और आज भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement