Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पहली बार साथ दिखेंगे सनी देओल और करण देओल, बाप-बेटे मिलकर आमिर खान की फिल्म में मचाएंगे गदर

पहली बार साथ दिखेंगे सनी देओल और करण देओल, बाप-बेटे मिलकर आमिर खान की फिल्म में मचाएंगे गदर

'लाहौर 1947' की कास्ट में एक और नाम जुड़ गया है। सनी देओल स्टारर आमिर खान की फिल्म में अब सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल भी नजर आने के लिए तैयार है। दोनों की जोड़ी पर्दे पर पहली बार एक साथ नजर आएगी।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Mar 11, 2024 15:49 IST, Updated : Mar 11, 2024 15:49 IST
Sunny karan deol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM करण देओल और सनी देओल।

राजकुमार संतोषी और आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर हर दिन एक नया अपडेट सामने आ रहा है। ये फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म होने वाली है। इस फिल्म के लिए लगातार नए किरदारों का चयन किया जा रहा है। फिल्म में नजर आने वाले लीड एक्टर्स की लिस्ट में एक और नया नाम शामिल हो गया है। इस फिल्म में सनी देओल लीड एक्टर हैं और अब उनके साथ फिल्म में उनके बेटे करण देओल भी नजर आएंगे। पहली बार बाप-बेटे की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। करण देओल का किरदार कैसा होगा इसके बारे में भी ऐलान कर दिया गया है। 

सनी के साथ दिखेंगे करण देओल

कुछ दिन पहले ये खुलासा हुआ था कि सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल ने 'लाहौर 1947' में एक अहम किरदार के लिए ऑडिशन दिया था और हाल ही में एक अपडेट सामने आई है। करण देओल उस रोल के लिए चुन लिए गए हैं। उनका ऑडिशन सफल रहा है। फिल्म में एक्टर जावेद का रोल करेंगे और इस रोल के बारे में आमिर खान ने कहा, 'मुझे खुशी है कि करण देओल ने जावेद के अहम रोल के लिए अच्छी तैयारी की है। उनकी मासूमियत, उनकी ईमानदारी बहुत कुछ सामने लाएगी।'

करण देओल को लेकर क्या बोले आमिर

आमिर खान ने आगे कहा, 'करण ने सच में मेहनत की है। आदिशक्ति के साथ वर्कशॉप किए हैं, राज के साथ रिहर्सल्स किए हैं और इसमें अपना सब कुछ दे रहे हैं। जावेद एक बहुत ही अच्छा पार्ट है, एक चैलेंजिंग पार्ट है और मुझे यकीन है कि राजकुमरा संतोषी के डायरेक्शन में करण इसे बहुत अच्छे से निभाएंगे।'

सितारों की फिल्म में दिखेगी टोली

आमिर खान प्रोडक्शंस और राज कुमार संतोषी अपनी फिल्मों में शानदार कास्ट के लिए जाने जाते हैं और 'लाहौर 1947' जैसे शानदार प्रोजेक्ट की कास्टिंग को लेकर हर बितते दिन के साथ उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा की जोड़ी बतौर लीड नजर आएगी। इसके अलावा शबाना आजमी, अली जफर, अभिमन्यु सिंह जैसे कई शानदार कलाकारों को फिल्म के लिए साइन किया गया है। इस फिल्म जावेद अख्तर और एआर रहमान का भी एक साथ दमदार काम देखने को मिलेगा। 

ये भी पढ़ें: OMG! बिना कपड़ों के ही ऑस्कर के मंच पर आ गए जॉन सीना, अब अजब-गजब रिएक्शन की हो रही बारिश

'ओपेनहाइमर' से लेकर 'बार्बी' तक ऑस्कर 2024 में रहा जिन फिल्मों का दबदबा, जानें कहां देख सकते हैं वो मूवीज

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement