Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म मिराई के ट्रेलर ने खड़े किए फैन्स के रोंगटे, तेजा सज्जा की एक्टिंग ने फिर किया कमाल, इस तारीख को होगी रिलीज

फिल्म मिराई के ट्रेलर ने खड़े किए फैन्स के रोंगटे, तेजा सज्जा की एक्टिंग ने फिर किया कमाल, इस तारीख को होगी रिलीज

तेजा सज्जा स्टारर फिल्म मिराई का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दमदार एक्शन और शानदार कहानी की झलकियां देखने को मिल रही है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Aug 28, 2025 06:00 pm IST, Updated : Aug 28, 2025 06:00 pm IST
Mirai - India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE SNAP@ DHARMA PRODUCTIONS मिराई ट्रेलर

साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म मिराई का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गुरुवार को रिलीज हुए इस ट्रेलर ने फैन्स के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। डायरेक्टर कार्तिक गट्टामनी और अनिल आनंद की इस फिल्म में तेजा सज्जा, मनोज कुमार और रितिका नायक अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म तमिल, तेलुगू के साथ हिंदी में भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 12 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का दिल जीत लिया है। 

एक्शन से भरपूर है ये साईफाई थ्रिलर

मिराई फिल्म की कहानी एक योद्धा की है जो 9 पवित्र स्थलों की रक्षा करता है। जाहिर है कि इस पर किसी शैतान की नजर है जो इन स्थानों को अपवित्र करना चाहता है। बस यहीं से अच्छाई और बुराई की जंग शुरू होती है। ट्रेलर में इसकी झलक देखने को मिल रही है। फिल्म के वीएफएक्स की भी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी खुश हैं और तेजा सज्जा ने कमाल का किरदार निभाया है। तेजा सज्जा एक बार फिर अपने फैन्स की तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और साथ ही हिंदी भाषा में भी रिलीज हो रही है। 

करण जौहर करेंगे फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट

निर्माताओं द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शंस आधिकारिक वितरण भागीदार के रूप में इस फिल्म के साथ जुड़ गए हैं, जिससे फिल्म की अखिल भारतीय पहुंच बढ़ेगी। टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा निर्मित, 'मिराई' मिथक, एक्शन और अत्याधुनिक दृश्यों का मिश्रण है, जो एक अभूतपूर्व अनुभव का वादा करता है। कहानी एक निडर योद्धा की है जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा के लिए चुना जाता है, जो एक महाकाव्य युद्ध के लिए मंच तैयार करता है जो विरासत को तमाशे के साथ जोड़ता है, जैसा कि एक प्रेस नोट में उद्धृत किया गया है। फिल्म में मंचू मनोज, रितिका नायक, जगपति बाबू और श्रेया सरन जैसे शक्तिशाली सहायक कलाकार भी हैं, जो इस गाथा में गहराई और तीव्रता लाते हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement