साउथ सुपरस्टार तेजा सज्जा की फिल्म मिराई का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गुरुवार को रिलीज हुए इस ट्रेलर ने फैन्स के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। डायरेक्टर कार्तिक गट्टामनी और अनिल आनंद की इस फिल्म में तेजा सज्जा, मनोज कुमार और रितिका नायक अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म तमिल, तेलुगू के साथ हिंदी में भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 12 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का दिल जीत लिया है।
एक्शन से भरपूर है ये साईफाई थ्रिलर
मिराई फिल्म की कहानी एक योद्धा की है जो 9 पवित्र स्थलों की रक्षा करता है। जाहिर है कि इस पर किसी शैतान की नजर है जो इन स्थानों को अपवित्र करना चाहता है। बस यहीं से अच्छाई और बुराई की जंग शुरू होती है। ट्रेलर में इसकी झलक देखने को मिल रही है। फिल्म के वीएफएक्स की भी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी खुश हैं और तेजा सज्जा ने कमाल का किरदार निभाया है। तेजा सज्जा एक बार फिर अपने फैन्स की तारीफें बटोर रहे हैं। फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और साथ ही हिंदी भाषा में भी रिलीज हो रही है।
करण जौहर करेंगे फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट
निर्माताओं द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शंस आधिकारिक वितरण भागीदार के रूप में इस फिल्म के साथ जुड़ गए हैं, जिससे फिल्म की अखिल भारतीय पहुंच बढ़ेगी। टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा निर्मित, 'मिराई' मिथक, एक्शन और अत्याधुनिक दृश्यों का मिश्रण है, जो एक अभूतपूर्व अनुभव का वादा करता है। कहानी एक निडर योद्धा की है जिसे नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा के लिए चुना जाता है, जो एक महाकाव्य युद्ध के लिए मंच तैयार करता है जो विरासत को तमाशे के साथ जोड़ता है, जैसा कि एक प्रेस नोट में उद्धृत किया गया है। फिल्म में मंचू मनोज, रितिका नायक, जगपति बाबू और श्रेया सरन जैसे शक्तिशाली सहायक कलाकार भी हैं, जो इस गाथा में गहराई और तीव्रता लाते हैं।