Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड के तीनों खान संग किया काम, जीती कैंसर से जंग, पाकिस्तानी क्रिकेटर भी था दीवाना

बॉलीवुड के तीनों खान संग किया काम, जीती कैंसर से जंग, पाकिस्तानी क्रिकेटर भी था दीवाना

इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी एक्टिंग और मासूमियत के लाखों लोगों दीवाना थे। इसमें एक पाकिस्तानी क्रिकेटर का नाम भी सामने आ चुका है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Apr 07, 2025 09:47 pm IST, Updated : Apr 08, 2025 03:19 pm IST
Sonali Bendre- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस ने जीती कैंसर से जंग

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक सोनाली बेंद्रे आज भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। सोनाली इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से रही हैं जो एक वक्त पर फिल्म मेकर्स की पहली पसंद होती थीं। उनकी मासूमियत पर भी लाखों लोग फिदा थे। इनमें से एक पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर भी शामिल थे। वह हिंदी सिनेमा की उन चंद एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने तीनों खानों के साथ फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह रियल लाइफ फाइटर हैं क्योंकि उन्होंने कैंसर से जिंदगी की जंग जीती है। अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए मशहूर सोनाली बेंद्रे ने 'हम हम साथ हैं' और 'सरफरोश' जैसी फिल्मों से बड़े पर्दे पर चार चांद लगा दिया था। उन्होंने 1994 में 'आग' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 'दिलजले', 'मेजर साब', 'हमारा दिल आपके पास है' जैसी फिल्मों में काम किया।

कैंसर को दी मात

सोनाली बेंद्रे अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट में रही हैं। साल 2002 में उन्होंने अपने दोस्त गोल्डी बहल से शादी की। उनकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन सोनाली को साल 2018 में कैंसर हो गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर से साल 2021 में जंग जीत ली। आज एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं।

 

सोनाली बेंद्रे-शोएब अख्तर के रिश्ते का सच

सोनाली का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर से नाम जोड़ा गया। जी हां, शोएब अख्तर, सोनाली बेंद्रे के प्यार में पड़ गए थे और एक समय पर दोनों इन खबरों के वजह से खूब सुर्खियों में थे। वहीं कुछ सालों पहले इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए शोएब ने बताया था कि उनका सोनाली से कोई रिश्ता नहीं था और ना वो कभी एक्ट्रेस से मिले। इतना ही नहीं, अफवाहों के बाद शोएब अख्तर ने इसके पहले खुद बताया था कि उनका एक्ट्रेस पर क्रश है। हालांकि, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 2019 में अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के माध्यम से कहा था कि वह हमेशा के लिए इन अफवाहों पर रोक लगाना चाहते हैं और कहा कि वह सोनाली बेंद्रे से प्यार नहीं करते हैं ये सारी फर्जी खबर है।

तीनों खान संग दी हिट फिल्में

काम की बात करें तो सोनाली बेंद्रे इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, इंडियाज बेस्ट डांसर 3 और डीआईडी ​​​​लिटिल मास्टर्स सीजन 5 जैसे रियलिटी शो में जज के रूप में भी दिखाई दीं। उन्होंने जी 5 की ड्रामा सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' से अपना डिजिटल डेब्यू किया था। सोनाली बेंद्रे ने बॉलीवुड के तीनों खान - सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ काम किया है, जिसमें उन्होंने 'हम साथ-साथ हैं', 'डुप्लिकेट' और 'सरफरोश' जैसी फिल्मों शामिल है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement