Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जुबिन गर्ग की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, चचेरे भाई की गिरफ्तारी, असम पुलिस में है DSP

जुबिन गर्ग की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, चचेरे भाई की गिरफ्तारी, असम पुलिस में है DSP

जुबिन गर्ग की मौत ने पूरे असम को सदमे में डाल दिया था। असम पुलिस ने इस मौत के मामले को गंभीरता से लिया और इसमें तेजी कार्रवाई कर रही है। हाल ही में इससे जुड़ी अपडेट सामने आई है। सिंगर के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 08, 2025 12:54 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 01:00 pm IST
Zubeen Garg- India TV Hindi
Image Source : ZUBEEN GARG INSTAGRAM जुबीन गर्ग।

गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले में असम पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। उनके मैनेजर और इवेंट ऑर्गनाइजर की गिरफ्तारी के बाद अब एक और गिरफ्तारी की है। सिंगर के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जुबिन के कजिन भाई पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संदीपन गर्ग हैं। बुधवार सुबह असम सीआईडी की एसआईटी ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है जब सिंगर की मौत हुई तो वो मौके पर मौजूद थे।

यॉट पार्टी के दौरान मौजूद थे चचेरे भाई

19 सितंबर को सिंगापुर में एक यॉट पार्टी के दौरान ज़ुबिन गर्ग की मौत हुई थी। उस समय संदीपन भी यॉट पर मौजूद थे और पहले भी उनसे पूछताछ की जा चुकी है। 52 वर्षीय ज़ुबिन गर्ग तैरते हुए डूब गए थे। इस दौरान उनके साथ कई और लोग थे, जिसमें कुछ सहियोगी और दोस्त शामिल थे। यॉट पार्टी के दौरान ही ये लोग तैरने के लिए नीचे उतरे थे।  संदीपन की गिरफ्तारी असमिया प्रवासी भारतीय रूप कमल कलिता की एसआईटी के सामने गवाही के एक दिन बाद हुई है। वही एसआईटी द्वारा तलब किए गए सात अन्य प्रवासी भारतीय अभी तक जांच में शामिल नहीं हुए हैं।

अब तक हुईं पांच गिरफ्तारी

ज़ुबिन गर्ग की मौत के मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है, जिसने असम में भारी हंगामा और आक्रोश को जन्म दिया है। उनके प्रशंसकों ने प्रतिष्ठित गायक के निधन के कारणों का पता लगाने और न्यायपूर्ण जांच की मांग तेज कर दी है। इससे पहले पुलिस ने ज़ुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, सिंगापुर में नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और उनके बैंड के दो सदस्यों संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और युवा गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया था।

पत्नी ने की थी जांच की मांग

ज़ुबिन की पत्नी गरिमा ने मंगलवार को एक बार फिर उनके निधन के कारणों की जांच की मांग की। उन्होंने सवाल उठाया कि डॉक्टरों की सलाह के बावजूद, जिनमें जुबिन को पानी और आग से दूर रहने की हिदायत दी गई थी, उन्हें समुद्र में क्यों ले जाया गया। गरिमा ने यह भी पूछा कि उनके मैनेजर और दोस्तों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति को जानकर भी उन्हें इस खतरे से क्यों नहीं रोका। जांच के दौरान संगीतकार शेखर ने एसआईटी के सामने दावा किया कि सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंत ने सिंगापुर में जुबिन गर्ग को जहर दिया था, जो इस मामले में एक नया मोड़ साबित हो सकता है।

PTI Input

ये भी पढ़ें: दो सांड की लड़ाई ने ली 35 साल के फेमस सिंगर की जान, लंबी है हिट गानों की लिस्ट

11 दिन से वेंटीलेटर पर मौत से लड़ रहे फेमस सिंगर का निधन, हालत में नहीं हो रहा था कोई सुधार, परिवार में पसरा मातम

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement