
कुछ एक्टर्स ऐसे होते हैं जो अपने करियर के दौरान एक ही तरह की फिल्में और रोल करते रहते हैं जबकि बाकी के गिने-चुने स्टार्स अलग-अलग तरह के किरदार निभाते हैं। हालांकि, उनमें से कुछ खलनायक से लेकर रोमांटिक लीड तक और एक्शन हीरो से लेकर सपोर्टिंग किरदार तक में तहलका मचा चुके हैं। आज हम फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। उसके बावजूद, उन्हें वह सफलता नहीं मिली जिसके वह हकदार रहे। अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाले इस बॉलीवुड एक्टर को 25 साल बाद अपने करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मिली जो 2022 में रिलीज हुई थी।
फ्लॉप फिल्म के एक्टर ने बटोरी थी तारीफें
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम अक्षय खन्ना है। अक्षय खन्ना हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं। अक्षय की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रही हैं, लेकिन आज हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे उसने उनकी किस्मत चमका दी। उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस को उनका मुरीद बना लिया। अक्षय खन्ना ने साल 1997 में 'हिमालय पुत्र' से बॉलीवुड डेब्यू किया जो उनके पिता विनोद खन्ना ने ही प्रोड्यूस की थी। एक्टर की ये फिल्म फ्लॉप हो गई, लेकिन दर्शकों को उनका काम काफी पसंद आया। बेहतरीन एक्टर होने के बाद भी अक्षय खन्ना ने अपने करियर में पहली और इकलौती सोलो हिट फिल्म 'हलचल' दी। ये कॉमेडी फिल्म 2004 में रिलीज हुई और हिट साबित हुई।
लीड एक्टर पर बारी पड़ा सपोर्टिंग किरदार
अक्षय खन्ना को अपने करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म 25 साल के बाद मिली, जिसके बाद उन्हें बैक टू बैक कई फिल्मों के ऑफर आने लगे। इस फिल्म का नाम 'दृश्यम 2' है। अक्षय खन्ना की यह फिल्म साल 2022 में नवंबर महीने में रिलीज हुई थी। यह एक्टर अक्षय खन्ना के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन गई। बॉक्स ऑफिस पर 'दृश्यम 2' ब्लॉकबस्टर हो गई। सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 2' में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन भी दिखाई दी थीं। वहीं, अक्षय खन्ना ने आईजी तरुण अहलावत का किरदार निभाया था। यह किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया। सपोर्टिंग रोल निभाकर अक्षय खन्ना फिर से छा गए थे। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय खन्ना 'दृश्यम 2' ने भारत में 345 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। अक्षय खन्ना जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। वह वेब सीरीज 'लिगेसी' और फिल्म 'छावा', 'धुरंधर' में नजर आएंगे।