Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. धोखे का खेल शुरू! 'द ट्रेटर्स' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, एक साथ दिखेंगे 20 सेलेब्स, जानें कब होगा स्ट्रीम

धोखे का खेल शुरू! 'द ट्रेटर्स' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, एक साथ दिखेंगे 20 सेलेब्स, जानें कब होगा स्ट्रीम

करण जौहर के अपकमिंग शो का ऐलान प्राइम वीडियो ने कर दिया है। इस शो में 20 सितारे एक साथ नजर आने वाले हैं। इसको पैलेस में फिल्माया गया है। आज इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है, यहां देखें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 30, 2025 01:41 pm IST, Updated : May 30, 2025 01:41 pm IST
The Traitors trailer - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM द ट्रेटर की पूरी कास्ट।

प्राइम वीडियो ने आज अपने अपकमिंग अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल शो द ट्रेटर्स का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इंटरनेशनल हिट रियलिटी सीरीज़ के इस इंडियन एडैप्टेशन को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। शो 12 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, और हर गुरुवार रात 8 बजे नया एपिसोड आएगा, जो एक ग्रैंड फिनाले की ओर ले जाएगा। धोखे और चालबाजियों से भरपूर इस रियलिटी सीरीज के पहले सीजन में 20 सेलिब्रिटीज हिस्सा ले रहे हैं। इस शो को रॉयल स्टाइल में एक पैलेस के अंदर फिल्माया गया है। शो में काफी धमाका होगा। शो का ट्रेलर सामने आया है जो काफी मजेदार है। 

नजर आएंगे ये 20 सितारे

20 सेलिब्रिटीज में अंशुला कपूर, अपूर्वा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुर्जराल, जान्नत जुबैर, जान्वी गौर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, निकिता लूथर, पुरव झा, रफ़्तार, राज कुंद्रा, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद शामिल हैं। सभी एक-दूसरे को चकमा देने की इस गेम में अपनी अक्ल और इरादों की असली परीक्षा देंगे। ट्रेलर में 20 कंटेस्टेंट्स राजस्थान के रॉयल सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचते दिखेंगे, जहां उनका एक ही मकसद होगा, टाइटल जीतना और मिशनों के ज़रिए जमा हुई बड़ी इनामी रकम हासिल करना। 

ऐसा है शो का कॉन्सेप्ट

शो की शुरुआत में होस्ट करण जौहर कुछ खिलाड़ियों को गुपचुप तरीके से 'गद्दार' चुनते हैं। बाकियों को 'मासूम' माना जाता है और उन्हें इन गद्दारों को पहचानकर गेम से बाहर करना होता है। इस गेम में गद्दारी, धोखे और माइंड गेम्स का जबरदस्त पावर प्ले देखने को मिलेगा। गद्दारों का मकसद मासूम खिलाड़ियों को एक-एक कर गेम से बाहर करना है… लेकिन अगर मासूम वक्त रहते उन्हें पहचान लें, तो खेल पलट सकता है! ट्रेलर में जहां एक तरफ दमदार दावे और झगड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ सीक्रेट प्लानिंग, चौंकाने वाले इल्ज़ाम और इमोशनल ब्रेकडाउन भी दिखते हैं, जो साफ इशारा करते हैं कि द ट्रेटर्स में ड्रामा और ट्विस्ट्स की कोई कमी नहीं होने वाली।

यहां देखें ट्रेलर 

करण जौहर ने कही ये बात

होस्ट करण जौहर ने कहा, 'झूठ, धोखा, साज़िश और ढेर सारा ड्रामा—द ट्रेटर्स एक ऐसा शो है जिसे मिस नहीं किया जा सकता! यहां मुझे पूरा मज़ा आ रहा है, क्योंकि मैं सिर्फ गेम को चलाता नहीं, बल्कि 20 खिलाड़ियों के बीच होने वाले हर एक झगड़े, प्लॉट और हंगामे का सबसे करीब से गवाह भी बनता हूं। ड्रामा बहुत रियल हो जाता है और दांव बहुत ऊंचे। खिलाड़ी जितनी भी प्लानिंग करके महल में आते हैं, सब कुछ पलट जाता है जब मैं उनमें से कुछ को ‘ट्रेटर्स’ चुनता हूं। तो तैयार हो जाइए, क्योंकि अब शुरू होगा असली धोखे का खेल! 12 जून से प्राइम वीडियो पर देखिए द ट्रेटर्स, जहां हर मोड़ पर मिलेगा नया ट्विस्ट, ऐसे झूठ जो सच लगेंगे, और ऐसे पल जो आपकी सांसें रोक देंगे।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement