'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स उस तरह का कंटेंट परोस रहे हैं जिसके लिए यह शो जाना जाता है। झगड़ों से लेकर पनपती दोस्ती तक, 19वां सीजन भी ध्यान खींच रहा है। इस बार भी एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर्स ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन कंटेस्टेंट्स को शो में कितनी फीस मिल रही है? टीवी शो अनुपमा से घर-घर में मशहूर हुए गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट बन गए हैं।
सबसे महंगे कंटेस्टेंट की फीस
'स्क्रीन' की रिपोर्ट के मुताबिक गौरव एक हफ्ते के लिए करीब 17.5 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। यानी उनकी एक दिन की कमाई करीब 2.5 लाख रुपये है। यह रकम उन्हें शो के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार्स में से एक बनाती है। दिलचस्प बात यह है कि गौरव न केवल बिग बॉस 19 के इस सीजन में बल्कि एक नियमित कंटेस्टेंट के तौर पर शो के इतिहास में भी सबसे महंगे एक्टर्स में से एक बन गए हैं।
कितनी है बाकी घरवालों की फीस
हालांकि, अब तक की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन रही हैं, जिन्होंने सिर्फ तीन दिनों के लिए लगभग 2.5 करोड़ रुपये लिए थे। गौरव के बाद संगीतकार और गायक अमाल मलिक की इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस है। अमाल 8.75 लाख रुपये प्रति सप्ताह चार्ज कर रहे हैं। यानी उनकी रोज की कमाई 1.25 लाख रुपये है। इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आवेज दरबार और टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर एक हफ्ते के लिए 6 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं। वहीं, मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे फीस की दौड़ में सबसे नीचे हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स की कमाई उनसे कहीं ज़्यादा है।
गौरव का नाम सबसे महंगे कंटेस्टेंट में शामिल
बिग बॉस के पिछले सीजन पर नजर डालें तो करणवीर वोहरा भी सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सितारों में शामिल रहे हैं। बिग बॉस 12 में उन्होंने एक हफ्ते के लिए लगभग 20 लाख रुपये चार्ज किए थे। गौरव खन्ना की फीस भी उन्हें इन बड़े नामों की लिस्ट में शामिल करती है। फीस की चर्चाओं के बीच, शो में ड्रामा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले ही हफ्ते में घर दो गुटों में बंट गया है। एक तरफ जीशान कादरी का गुट है तो दूसरी तरफ कुणिका सदानंद का। दोनों के बीच रस्साकशी और बहस देखने को मिल रही है। इसी बीच, पिछले एपिसोड में फराह भट्ट, बसीर से झगड़ती नजर आईं।