
एल्विश यादव का नया पॉडकास्ट राव साहब के साथ होने वाला है। इसमें कई धमाकेदार खुलासे होंगे। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि एल्विश को राव साहब के नाम से भी जाना जाता है। इस बार यूट्यूबर पॉडकास्ट में दो कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। इसका प्रोमो शेयर कर दिया गया है, जिसमें एल्विश को रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' फेम मन्नारा चोपड़ा के साथ अफेयर की अफवाहों के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। पिछले कुछ महीनों से एल्विश यादव अपने पॉडकास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसमें वह मशहूर हस्तियों के साथ बातचीत करते नजर आते हैं।
मन्नारा चोपड़ा को डेट कर रहे राव साहब
अब, एल्विश पॉडकास्ट में खुद का इंटरव्यू लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। एल्विश यादव, राव साहब का इंटरव्यू लेंगे और इसका प्रोमो भी रिलीज हो चुका है। प्रोमो में, राव साहब लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 की कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हैं। इसमें एल्विश, राव साहब से पूछते हैं, 'पहली अफवाह आपके लिए ये है कि आपका मन्नारा के साथ चक्कर चल रहा था और लाफ्टर शेफ्स में उसने ही आपकी एंट्री कराई है।'
एल्विश और मन्नारा के रिश्ते का क्या है सच?
प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए राव साहब ने जवाब देते हुए कहा, 'एक दम सही है। मन्नारा के साथ मेरा चक्कर चल रहा है और शो में उसने मेरी एंट्री करवाई है। उसने तो क्लब में भी एंट्री करवाई है मेरी, सिर्फ लाफ्टर शेफ में नहीं।' बाद में, जब एल्विश राव साहब पर ठंडी हवा मारते हुए है कहते हैं, 'ठंडा ठंडा लग रहा होगा काफी।' तो, राव साहब इस पर जवाब देते हैं, 'मन्नारा वाली फीलिंग।' खैर, पॉडकास्ट में यह सब मजाक मस्ती में कहा गया था। दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
भारती सिंह के कॉमेडी शो में स्टार्स का जलवा
लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन में अली गोनी, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, निया शर्मा, जन्नत जुबैर समेत कई कलाकार नजर आए थे, जिसमें से कुछ दूसरे सीजन में भी नजर आ रहे हैं। दूसरे सीजन में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, राहुल वैद्य, सुदेश लेहरी, रूबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा, अब्दु रोजिक, कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक हैं। वहीं लाफ्टर शेफ्स 2 में अब्दु की जगह हाल ही में करण कुंद्रा की एंट्री हुई है।