Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. Explainers
  3. Explainer: ट्रम्प के लिए मुसीबत बना एपस्टीन सेक्स स्कैंडल क्या है, जानें इसे लेकर अमेरिका में क्यों मचा हंगामा?

Explainer: ट्रम्प के लिए मुसीबत बना एपस्टीन सेक्स स्कैंडल क्या है, जानें इसे लेकर अमेरिका में क्यों मचा हंगामा?

ट्रम्प और एपस्टीन का स्कैंडल उनकी पुरानी दोस्ती, संदिग्ध पत्र, और एप्स्टीन की आपराधिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों के इर्द-गिर्द है। हालांकि ट्रम्प पर यौन शोषण में प्रत्यक्ष संलिप्तता का कोई पुख्ता सबूत नहीं है, उनकी दोस्ती और मार-ए-लागो जैसे कनेक्शन ने सवाल खड़े किए हैं।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 20, 2025 03:34 pm IST, Updated : Jul 20, 2025 03:38 pm IST
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।- India TV Hindi
Image Source : AP डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।

Explainer: अमेरिका में इन दिनों डोनाल्ड ट्रम्प और जेफरी एपस्टीन से जुड़े सेक्स स्कैंडल ने भयानक सियासी तूफान खड़ा कर रखा है। यह ट्रंप से जुड़ा सबसे ज्यादा विवादास्पद मुद्दा बन गया है। यह सेक्स स्कैंडल ट्रंप के दोस्त एप्स्टीन के यौन शोषण और तस्करी के अपराधों के इर्द-गिर्द घूमता है। यह राष्ट्रपति ट्रंप को भी कठघरे में खड़ा कर रहा है। इस सेक्स स्कैंडल को समझने से पहले आइये जानते हैं कि ट्रंप के दोस्त जेफरी एपस्टीन कौन थे?

कौन थे जेफरी एपस्टीन?

 जेफरी एपस्टीन एक अमेरिकी फाइनेंसर और कुख्यात यौन अपराधी थे। उन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप थे। साल 2019 में जेल में ही उनकी संदिग्ध मौत हो गई थी। आधिकारिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन इसने कई साजिशों के सिद्धांतों और आशंकाओं को जन्म दे दिया।

कैसा था ट्रम्प और एपस्टीन का रिश्ता

ट्रंप और एपस्टीन की दोस्ती का इतिहास 1990 और 2000 के दशक का है। इस दौरान ट्रम्प और एपस्टीन की गहरी दोस्ती थी। दोनों को कई सामाजिक आयोजनों और पार्टियों में एक साथ देखा जाता था। इनमें ट्रम्प के मार-ए-लागो क्लब की तस्वीरें और 1992 का एक एनबीसी वीडियो शामिल है, जिसने अमेरिका में हंगामा मचा रखा है।

एपस्टीन​ को लेकर ट्रंप का क्या है कहना?

राष्ट्रपति ट्रंप ने 2002 में एक इंटरव्यू में एपस्टीन को “शानदार इंसान” बताया था और कहा था मेरी तरह उनको भी “खूबसूरत महिलाएं” पसंद हैं। हालांकि 2006 में एपस्टीन की पहली गिरफ्तारी के बाद ट्रम्प ने उनसे दूरी बना ली और कहा कि वे उनके अपराधों से घृणा करते हैं।

क्या है सेक्स बर्थडे लेटर बम

अमेरिका के वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में 2025 में दावा किया कि 2003 में ट्रम्प ने एपस्टीन के 50वें जन्मदिन पर एक पत्र भेजा था, जिसमें एक नग्न महिला का स्केच था और “हर दिन एक और अद्भुत रहस्य हो” जैसे संदेश थे। यह पत्र कथित तौर पर एपस्टीन की सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल के अनुरोध पर भेजा गया था। हालांकि ट्रम्प ने इस पत्र को “फर्जी” बताया और कहा कि यह उनकी भाषा या शैली नहीं है। 

ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और मालिक रूपर्ट मर्डोक पर किया मुकदमा

खबर छापने से बौखलाए ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और इसके मालिक रूपर्ट मर्डोक समेत दो पत्रकारों पर 10 अरब डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर किया। ट्रंप ने रिपोर्ट को फर्जी और आधारहीन बताया, लेकिन डेमोक्रेट्स ट्रंप को इसी मुद्दे पर घेर रहे हैं। इसी पत्र पर आधारित रिपोर्ट ने ट्रम्प और एप्स्टीन के बीच यौन रहस्यों के साझा होने की अटकलों को हवा दे दी है। हालांकि कोई ठोस सबूत नहीं है कि ट्रम्प ने पत्र लिखा या चित्र बनाया।

एपस्टीन​ फाइल्स और क्लाइंट लिस्ट

दावा किया जा रहा है कि एपस्टीन की फाइलों में कई प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम हैं, जो ऐसा फायदा उठाने के लिए क्लाइंट थे। एपस्टीन की फाइलों में कथित तौर उन प्रभावशाली लोगों के नाम हैं, जिनमें ट्रम्प, बिल क्लिंटन और प्रिंस एंड्रयू शामिल हैं। हालांकि एफबीआई और न्याय विभाग ने कहा कि कोई “क्लाइंट लिस्ट” नहीं थी और एपस्टीन ने ब्लैकमेलिंग नहीं की थी।

एलन मस्क ने भी उठाया था सवाल

ट्रंप के गहरे मित्र से उनके प्रखर प्रतिद्वंद्वी बन चुके अमेरिकी खरबपति कारोबारी  एलन मस्क ने X पर पोस्ट किया था कि ट्रम्प का नाम एपस्टीन फाइल्स में है, जिसके कारण इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया। बाद में मस्क ने पोस्ट हटा दी और माना कि वे “हद से ज्यादा” बोल गए। 

ट्रम्प प्रशासन पर आरोप

ट्रम्प प्रशासन पर एपस्टीन फाइल्स को छिपाने का आरोप लगा, जिससे उनके समर्थकों में भी नाराजगी देखी गई। ट्रम्प ने इसे “होक्स” और डेमोक्रेट्स की साजिश बताया। एपस्टीन की एक प्रमुख शिकायतकर्ता वर्जीनिया गिफ्रेने कहा कि उनकी ट्रम्प से कई बार मुलाकात हुई थी, लेकिन यह नहीं कहा कि ट्रम्प ने उनका शोषण किया। गिफ्रे ने यह भी दावा किया कि एपस्टीन ने ट्रम्प और अन्य हस्तियों के सेक्स टेप बनाए थे, लेकिन इसके कोई ठोस सबूत नहीं मिले।

क्या है मार-ए-लागो का कनेक्शन

एपस्टीन ने कथित तौर पर ट्रम्प के मार-ए-लागो क्लब से नाबालिग लड़कियों को “भर्ती” किया था। एक 14 साल की लड़की की मां ने शिकायत की थी कि उसकी बेटी को मसाज के बहाने बुलाया गया और यौन दबाव डाला गया। इसमें सीधे ट्रंप पर आरोप लगाया, लेकिन सुबूत नहीं मिले। ट्रम्प पर एप्स्टीन के अपराधों में प्रत्यक्ष भागीदारी का कोई पुख्ता सबूत नहीं है। उनकी दोस्ती और सामाजिक मुलाकातें ही मुख्य रूप से चर्चा में हैं। इसके अलावा ट्रम्प पर स्टॉर्मी डेनियल्स केस और ई. जीन कैरोल मामले में यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं, जो एप्स्टीन केस से अलग हैं। कैरोल मामले में ट्रम्प को 2023 में यौन दुर्व्यवहार का दोषी पाया गया, लेकिन बलात्कार का नहीं।

मुकदमे और जांच

इस मामले में खबर छापने पर ट्रम्प ने वॉल स्ट्रीट जर्नल पर मुकदमा किया और अटॉर्नी जनरल से एपस्टीन केस के दस्तावेज सार्वजनिक करने को कहा। यह मामला ट्रम्प की छवि और उनके समर्थकों के बीच विवाद का कारण बना हुआ है। कुछ समर्थक इसे डेमोक्रेट्स की साजिश मानते हैं, जबकि अन्य फाइल्स को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। वहीं एपस्टीन की सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल 20 साल की सजा काट रही हैं और ट्रम्प प्रशासन ने उनकी सजा को बरकरार रखने की मांग की है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें Explainers सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement