भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि पवन सिंह ने इन आरोपों को चुनावी राजनीति से प्रेरित और झूठा करार दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भावुक लहजे में कहते नजर आते हैं कि उन्हें “आज इंसान होने पर शर्म आ रही है”। वह यह भी कहते हैं कि वह एक बेटी के पिता हैं और उनका खून खौल रहा है।
इसके साथ ही अक्षय समाज से महिलाओं की इज्जत करने की अपील करते दिखते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अक्षय कुमार ने यह बयान पवन सिंह-ज्योति सिंह विवाद पर दिया है। हालांकि फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा भ्रामक पाया गया। पड़ताल में सामने आया कि अक्षय कुमार का यह वीडियो हाल का नहीं, बल्कि करीब 8 साल पुराना है।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने 7 अक्टूबर 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “देखिए पहिले बार बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में कुछ बोला। महिलाओं का सम्मान करने के लिए शक्तिशाली ज्योति सिंह पवन सिंह के विवाद में।” वहीं, एक अन्य यूजर ने 7 अक्टूबर 2025 को समान दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।

पड़ताल:
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से जांचा। इस दौरान हमें अक्षय कुमार के X अकांउट पर वायरल वीडियो मिला जिसे 5 जनवरी 2017 को पोस्ट किया गया था। पोस्ट का कैप्शन अंग्रेजी में लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “बेंगलुरु का घटनाक्रम मुझे यह एहसास कराता है कि हम इंसान से जानवर बल्कि जानवरों से भी बदतर होते जा रहे हैं। सच में शर्मनाक!”
लगभग ढाई मिनट के लंबे वीडियो में अक्षय कहते हैं, “एकदम डायरेक्ट बोलूं, दिल से बोलूं। आज अपने एक इंसान होने पर शर्म सी आ रही है। एक प्यारी-सी छोटी छुट्टी बिताकर अपनी फैमिली के साथ केपटाउन से लौटा। बहुत मन से आप सबको नए साल की मुबारकबाद दी। अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकल ही रहा था कि टीवी पर कुछ न्यूज आ रही थी वहीं नजर पड़ी। बेंगलुरु में नए साल के जश्न में कुछ लोगों का वहशियत भरा नाच देखा, खुलेआम सड़क पर। उसे देखकर पता नहीं आप लोगों को कैसा लगा बाईगॉड लेकिन मेरा खून खौल उठा। एक बेटी का बाप हूं और न भी होता तो शायद यही कहता। जो समाज अपनी औरतों को इज्जत नहीं दे सकता, उसे अपने आप को इंसानी समाज कहने का कोई हक नहीं है।''
अक्षय आगे कहते हैं, ''और सबसे ज्यादा शर्म की बात पता है क्या है? कुछ लोग राह चलती लड़की को हैरस करने की औकात रखते हैं और फिर यही तर्क देते हैं कि लड़की ने छोटे कपड़े क्यों पहने या रात में घर से बाहर क्यों गई। अरे शर्म करो यार, छोटे किसी लड़की के कपड़े नहीं। तुम्हारी सोच है। भगवान न करे, जो बेंगलुरु में हुआ है, वह कभी तुम्हारी बहन या बेटी के साथ हो।”
दरअसल, नए साल के जश्न के दौरान बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर महिलाओं से हुई छेड़छाड़ की इस घटना पर कर्नाटक के तत्कालीन गृह मंत्री जी. परमेश्वरा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि "ऐसी घटनाएं तो होती रहती हैं।” उनके इस बयान के बाद अक्षय कुमार समेत कई फिल्मी सितारों ने इस घटना पर आक्रोश जताया था और कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा की थी। वीडियो की जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि वायरल क्लिप हाल की नहीं है, बल्कि साल 2017 की है।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
फैक्ट चेक की जांच में यह वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो 8 साल पुराना है। उस वक्त अक्षय कुमार ने बेंगलुरु में हुई छेड़छाड़ की घटना पर अपनी नाराजगी जताते हुए यह बयान दिया था। अब उनके इसी पुराने वीडियो को पवन सिंह–ज्योति सिंह विवाद से जोड़कर गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।