Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: क्या सच में सुहाना खान ने खरीदी है लग्जरी कार? सोशल मीडिया पर फोटो की गई शेयर; जानें सच्चाई

Fact Check: क्या सच में सुहाना खान ने खरीदी है लग्जरी कार? सोशल मीडिया पर फोटो की गई शेयर; जानें सच्चाई

Fact Check: एक्ट्रेस सुहाना खान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक काले रंग की लग्जरी कार के सामने खड़ी हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि काले रंग की लग्जरी कार सुहाना ने खरीदी है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 13, 2025 06:08 pm IST, Updated : Apr 13, 2025 06:08 pm IST
फैक्ट चेक - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA फैक्ट चेक

Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर अभिनेत्री और सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की एक फोटो हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जिसमें वह एक काले रंग की लग्जरी कार के सामने खड़ी हैं। इस तस्वीर के साथ दावा किया गया कि सुहाना ने यह कार खरीदी है। हालांकि, जब हमने वायरल दावे की जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली।

क्या हो रहा है वायरल?

बॉलीवुड अभिनेत्री सुहाना खान के फेसबुक फैन पेज ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें कथित तौर पर उनकी एक शानदार काली कार के साथ फोटो है। 7 अप्रैल को पोस्ट की गई इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा था "मेरी नई कार," जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुहाना ने यह शानदार गाड़ी खरीद ली है।

वायरल पोस्ट

Image Source : SOCIAL MEDIA
वायरल पोस्ट

कैसे पता लगी सच्चाई?

इस वायरल दावे की जांच करने के लिए, हमने सुहाना खान के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की, लेकिन हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला जो इस दावे को ऑनलाइन व्यापक रूप से शेयर किए जाने की पुष्टि करता हो। इसके अलावा जब हमने वायरल फोटो को Google Lens पर डालकर सर्चा किया तो कई सोशल मीडिया पोस्ट सामने आए, जिनमें वायरल तस्वीर जैसी ही पृष्ठभूमि दिखाई दे रही थी। हालांकि, बारीकी से चेक करने पर पता चला कि फोटो में वास्तव में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही दिख रही थीं, जिन्होंने 2020 में BMW 5-सीरीज की कार खरीदी थी, न कि सुहाना खान।

फैक्ट चेक

Image Source : SOCIAL MEDIA
फैक्ट चेक

पड़ताल के अगले फेज में हमने पहले से जुटाई गई जानकारी का इस्तेमाल किया और गूगल पर कस्टमाइज्ड कीवर्ड सर्च किया। इससे हमें News18 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें दिसंबर 2020 में नोरा फतेही द्वारा नई लग्जरी कार खरीदने की बात कही गई थी। इस खबर की हेडलाइन है, "बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने 60.90 लाख रुपये की नई BMW 5-सीरीज खरीदी।"

फैक्ट चेक

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक में क्या सामने आया?

इंडिया टीवी द्वारा किए गए फैक्ट चेक से यह पुष्टि हुई है कि यह दावा झूठा है। सुहाना खान ने कोई कार नहीं खरीदी है और वायरल फोटो डिजिटल रूप से बदली गई है। मूल तस्वीर में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही को दिखाया गया था, जिन्होंने कथित तौर पर दिसंबर 2020 में 60.90 लाख रुपये की एक नई शानदार BMW 5-सीरीज खरीदी थी। इस फोटो को डिजिटली एडिटेड वर्जन सोशल मीडिया पर झूठे दावे के साथ शेयर किया गया था। ऐसे में लोगों को ऐसी गलत सूचनाओं से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement