सोशल मीडिया में एक योगी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि योगी ने सिर्फ अपने दिमाग का उपयोग कर 130 किलो वजनी लोहे का रॉड हवा में उठा दिया, जबकि 130 किलो वजन उठाना पहलवानों के लिए भी आसान नहीं होता है। वायरल वीडियो में योगी जिम के एक प्लेटफॉर्म पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सिर्फ अपने दिमाग का इस्तेमाल कर वजन हवा में उठा दिया। हालांकि, जांच में सामने आया कि वीडियो फर्जी है और पूरी तरीके से गलत है। इसके साथ किया जा रहा दावा भी पूरी तरह से निराधार है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर ने यह वीडियो शेयर कर दावा किया कि योगी मन की ताकत के जरिए 130 किलो वजन आसानी से उठा ले रहे हैं, जबकि वह खुद अपनी जगह पर आसानी से बैठे हैं और हिल भी नहीं रहे हैं।
जांच में क्या मिला?
इस वीडियो की हकीकत जानने के लिए इसे सोशल मीडिया पर चेक किया गया। इस दौरान कई अन्य पोस्ट मिले, जिनमें यही दावा किया गया था कि योगी ने अपने दिमाग के जरिए 130 किलो वजन उठाया है। हालांकि, इस बीच फेसबुक पर एक पोस्ट मिला, जो दो दिसंबर को किया गया था। यह पेज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए वीडियो शेयर करता है। पेज के डिस्क्रिप्शन में भी यही बात लिखी गई है। वहीं, जब एआई चेकर में जांच की गई तो यह वीडियो पूरी तरह से एआई निर्मित पाया गया।
फैक्ट चेक का नतीजा
फैक्ट चेक में वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत निकला। वहीं, वीडियो असली नहीं है। इसे आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। वीडियो में 95% एआई-जनरेटेड या डीपफेक कंटेंट शामिल था।
यह भी पढ़ें-
Fact Check: पाकिस्तान की संसद में घुस गया गधा? यहां जानें सोशल मीडिया पर वायरल Video की सच्चाई