Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: बाबरी मस्जिद के लिए सलमान खान ने की 10 करोड़ देने की घोषणा? यहां जानें सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO की सच्चाई

Fact Check: बाबरी मस्जिद के लिए सलमान खान ने की 10 करोड़ देने की घोषणा? यहां जानें सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने बाबरी मस्जिद के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। हालांकि, फैक्ट चेक में सच्चाई कुछ और ही सामने आई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 11, 2025 01:18 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 01:18 pm IST
fact check- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई तरह के दावे किए जाते हैं। इनमें से कई दावे पूरी तरह फर्जी होते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अपने से ही वीडियो और इमेज को बनाकर अपलोड करते हैं। साथ ही इस पर अजीबोगरीब दावे भी करते हैं। ऐसा ही एक और नया मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने बाबरी मस्जिद के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि जब इस दावे का फैक्ट चेक किया गया तो वीडियो की सच्चाई कुछ और ही सामने आई है।

क्या हो रहा है वायरल?

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी, जिसके बाद यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में आ गया है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। वीडियो में उन्हें ‘बाबरी मस्जिद’ के लिए 10 करोड़ रुपये दान देने का वादा करते हुए सुना जा सकता है। कुछ यूजर्स इस क्लिप को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सलमान खान ने बाबरी मस्जिद के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने 5 दिसंबर 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “सलमान भाई बोले – बाबरी मस्जिद बनेगी… और बनकर ही रहेगी!” एक अन्य यूजर ने इंस्टाग्राम पर 8 दिसंबर 2025 को समान दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।

fact check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक

पड़ताल:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसके एआई जनरेटेड होने का शक हुआ, क्योंकि इसमें सलमान खान की आवाज रोबोटिक लग रही है। इसके बाद हमने इसे Aurigin AI टूल की मदद से चेक किया, जहां मिले नतीजों के अनुसार वायरल वीडियो में सुनी जाने वाली आवाज AI जनरेटेड पाई गई।

हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से भी चेक किया। इस दौरान हमें  सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मई को पोस्ट किया गया असली वीडियो मिला जिसमें वह महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसमें कहीं भी सलमान खान द्वारा बाबरी मस्जिद के लिए 10 करोड़ रुपये देने वाली बात नहीं कही गई है। 

fact check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक

Fact Check में क्या निकला?

हमारी पड़ताल में यह सामने आया कि वायरल वीडियो में सलमान खान की आवाज AI के जरिए बनाई गई है। असली वीडियो में वह सिर्फ महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं देते नजर आते हैं और उसमें कहीं भी वायरल दावे वाला बयान नहीं है। इस वीडियो को यूजर्स भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। फैक्ट चेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement