Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई तरह के दावे किए जाते हैं। इनमें से कई दावे पूरी तरह फर्जी होते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स अपने से ही वीडियो और इमेज को बनाकर अपलोड करते हैं। साथ ही इस पर अजीबोगरीब दावे भी करते हैं। ऐसा ही एक और नया मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने बाबरी मस्जिद के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि जब इस दावे का फैक्ट चेक किया गया तो वीडियो की सच्चाई कुछ और ही सामने आई है।
क्या हो रहा है वायरल?
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी, जिसके बाद यह मामला पूरे देश में सुर्खियों में आ गया है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। वीडियो में उन्हें ‘बाबरी मस्जिद’ के लिए 10 करोड़ रुपये दान देने का वादा करते हुए सुना जा सकता है। कुछ यूजर्स इस क्लिप को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सलमान खान ने बाबरी मस्जिद के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने 5 दिसंबर 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “सलमान भाई बोले – बाबरी मस्जिद बनेगी… और बनकर ही रहेगी!” एक अन्य यूजर ने इंस्टाग्राम पर 8 दिसंबर 2025 को समान दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।

पड़ताल:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को गौर से देखने पर हमें इसके एआई जनरेटेड होने का शक हुआ, क्योंकि इसमें सलमान खान की आवाज रोबोटिक लग रही है। इसके बाद हमने इसे Aurigin AI टूल की मदद से चेक किया, जहां मिले नतीजों के अनुसार वायरल वीडियो में सुनी जाने वाली आवाज AI जनरेटेड पाई गई।
हमने वीडियो के की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से भी चेक किया। इस दौरान हमें सलमान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 मई को पोस्ट किया गया असली वीडियो मिला जिसमें वह महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसमें कहीं भी सलमान खान द्वारा बाबरी मस्जिद के लिए 10 करोड़ रुपये देने वाली बात नहीं कही गई है।

Fact Check में क्या निकला?
हमारी पड़ताल में यह सामने आया कि वायरल वीडियो में सलमान खान की आवाज AI के जरिए बनाई गई है। असली वीडियो में वह सिर्फ महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं देते नजर आते हैं और उसमें कहीं भी वायरल दावे वाला बयान नहीं है। इस वीडियो को यूजर्स भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।