Fact Check: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती हैं। इनमें से कई का तो सच्चाई से दूर-दर तक नाता नहीं होता। या यूं कहें कि पोस्ट और वीडियो को गलत या भ्रामक दावे से वायरल किया जाता है। ऐसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्न व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए एक बैंक खाता खोला है। हालांकि, जब इस दावे की जांच की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकला।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉटर्म व्हाट्सएप पर एक मैसेज आग की तरह फैल रहा है। इस व्हाट्सएप मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए एक बैंक अकाउंट खोला है। इस वायरल मैसेज के पहले पैरा में लिखा है, "सुपर स्टार अक्षय कुमार के सुझाव के अनुसार मोदी सरकार का एक और अच्छा निर्णय।* प्रतिदिन केवल एक रुपया, वो भी भारतीय सेना के लिए। कल की कैबिनेट मीटिंग में मोदी सरकार ने भारतीय सेना के आधुनिकीकरण और युद्ध क्षेत्र में घायल या शहीद होने वाले सैनिकों के लिए एक बैंक खाता खोला है। जिसमें हर भारतीय अपनी मर्जी से कोई भी राशि जमा कर सकता है। यह राशि 1 रुपये से शुरू होकर असीमित है।"
कैसे पता लगी सच्चाई?
सोशल मीडिया प्लेटफॉटर्म व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज के दावे को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी ने फैक्ट चेक किया। पीआईबी द्वारा किए गए फैक्ट चेक में यह जानकारी सामने आई कि यह दावा भ्रामक है और मैसेज में उल्लिखित बैंक खाता भारतीय सेना के आधुनिकीकरण या हथियारों की खरीद के लिए नहीं है। ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी गलत और भ्रामक सूचनाओं से हमेशा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। साथ ही लोगों को सलाह दी जाती है कि ऐसी झूठी और भ्रामक जानकारी को आगे साझा न करें।