Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: राहुल गांधी की टी-शर्ट पर लिखा था ‘मुझे नफरत की दुकान पसंद है’? जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

Fact Check: राहुल गांधी की टी-शर्ट पर लिखा था ‘मुझे नफरत की दुकान पसंद है’? जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने सफेद रंग की एक टी-शर्ट पहनी हुई है और उस पर अंग्रेजी में लिखा है, ‘मुझे नफरत की दुकान पसंद है।’ पड़ताल में पता चला कि यह तस्वीर एडिटेड है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 14, 2024 15:34 IST, Updated : Nov 14, 2024 17:12 IST
Fact Check- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA फैक्ट चेक।

Originally Fact Checked by Vishvas News: सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कई फेक न्यूज और फेक वीडियो वायरल होते रहते हैं। आम लोग इन फेक न्यूज पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं और इन्हें आगे फॉरवर्ड कर देते हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं फैक्ट चेक। फेक न्यूज का ताजा मामला राहुल गांधी की टी-शर्ट से जुड़ा है। वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में राहुल गांधी ने सफेद रंग की एक टी-शर्ट पहनी हुई है और उस पर अंग्रेजी में लिखा है, ‘मुझे नफरत की दुकान पसंद है।’ इस फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायनाड में चुनाव-प्रचार करते समय उन्होंने यह टी-शर्ट पहनी थी।

जब हमने इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल दावा गलत है। वायरल टी-शर्ट की तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में टी-शर्ट पर ‘आई लव वायनाड’ लिखा हुआ है, जिसे एडिट कर अब गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक यूजर ‘India272+’ ने 11 नवंबर 2024 को वायरल तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “किसने ये टीशर्ट पहनी हुई है ?? कौन है जो नफरत की दुकान चलाना चाहता है ? समझ में आये तो कमेंट कर ज़रूर बताना।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

fact check

Image Source : INDIA TV
फैक्ट चेक

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें असली तस्वीर कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली। फोटो को 11 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था। असली तस्वीर पर ‘आई लव वायनाड’ लिखा हुआ है।’ कैप्शन में तस्वीर को वायनाड की एक रैली का बताया गया है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने इस रैली का वीडियो तलाश करना शुरू किया। हमें रैली का वीडियो 11 नवंबर 2024 को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर मिला। मौजूद जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका के लिए केरल के वायनाड में रैली और रोड शो करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ‘आई लव वायनाड’ लिखी  हुई टी-शर्ट पहनी थी। यह टी-शर्ट रोड शो में चर्चा का विषय रही थी।

दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 12 नवंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने दो सीट रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था। उन्हें दोनों ही सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था और इस सीट से उनकी बहन प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ रही हैं।

दोनों तस्वीर के बीच का अंतर नीचे देखें।

fact check

Image Source : INDIA TV
फैक्ट चेक

अधिक जानकारी के लिए विश्‍वास न्‍यूज ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने वायरल तस्वीर को एडिटेड और दावे को राजनीतिक दुष्प्रचार बताया है। अंत में फोटो को गलत दावों के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया तो पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट शेयर करता है। यूजर को 2.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: पड़ताल में राहुल गांधी की वायरल टी-शर्ट की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ। वायरल टी-शर्ट की तस्वीर एडिटेड है। असली तस्वीर में टी-शर्ट पर ‘आई लव वायनाड’ लिखा हुआ है, जिसे एडिट कर अब गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।

Claim Review: वायनाड रैली में राहुल गांधी ने पहनी ‘मुझे नफरत की दुकान पसंद है' लिखी तस्वीर।

Claimed By: फेसबुक यूजर

Fact Check: झूठ

(Disclaimer: यह फैक्ट चेक मूल रूप से Vishvas News द्वारा किया गया है, जिसे Shakti Collective की मदद से India TV ने पुन: प्रकाशित किया है)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement