Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: मोहम्मद सिराज ने स्टेडियम में पढ़ी नमाज, रोहित-कोहली ने बनाया वीडियो, जानिए वायरल दावे की हकीकत

Fact Check: मोहम्मद सिराज ने स्टेडियम में पढ़ी नमाज, रोहित-कोहली ने बनाया वीडियो, जानिए वायरल दावे की हकीकत

वायरल वीडियो में मोहम्मद सिराज नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। वहीं, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत टीम के अन्य खिलाड़ी वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। जांच में पाया गया कि यह तस्वीर फेक है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 23, 2026 11:51 pm IST, Updated : Jan 23, 2026 11:51 pm IST
Siraj Photo- India TV Hindi
Image Source : VIRALPHOTO मोहम्मद सिराज की वायरल फोटो

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें क्रिकेट स्टेडियम में नमाज पढ़ते हुए दिखाया गया है। इस तस्वीर को असली बताकर शेयर किया जा रहा है। यूजर्स ने दावा किया कि यह तस्वीर राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान ली गई थी। तस्वीर में कथित तौर पर सिराज मैदान पर नमाज पढ़ते हुए दिख रहे हैं, जबकि उनके साथी खिलाड़ी और कोच वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं। 

जांच में पाया कि यह तस्वीर एआई द्वारा बनाई गई थी और दर्शकों को गुमराह करने के लिए इसे असली बताकर शेयर किया गया था। तस्वीर शेयर करने के साथ झूठे दावे भी किए गए, जिनका भारतीय क्रिकेट टीम से कोई संबंध नहीं है।

क्या है वायरल फोटो?

एक यूजर ने राजकोट के क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की नमाज पढ़ते हुए एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में कथित तौर पर मोहम्मद सिराज को मैदान पर नमाज पढ़ते हुए दिखाया गया है, जबकि उनके साथी खिलाड़ी वीडियो रिकॉर्ड करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया, “विश्वास और शक्ति एक निर्णायक क्षण में एक साथ आते हैं। मोहम्मद सिराज ने राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में मैच से पहले नमाज के प्रति अटूट निष्ठा दिखाते हुए जुहर और अस्र की नमाज अदा की, जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर श्रद्धापूर्वक उनके साथ खड़े रहे। एक नया इतिहास रचा गया, विश्वास की जीत हुई, क्रिकेट ने आध्यात्मिकता को नमन किया।” 

जांच में क्या मिला?

वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के माध्यम से स्कैन करने पर कई सोशल मीडिया अकाउंट्स मिले, जिन्होंने इसी तरह के दावों के साथ यही तस्वीर साझा की थी। इस घटना से जुड़ी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्टों को खोजने के लिए गूगल पर विशेष कीवर्ड से सर्च किया गया। हालांकि, खोज में ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो तस्वीर की प्रामाणिकता की पुष्टि करती हो। यदि तस्वीर असली होती, तो मीडिया में इसकी व्यापक रूप से रिपोर्ट की जाती। डेस्क ने क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स को भी विशेष कीवर्ड खोज के माध्यम से खंगाला ताकि यह पता चल सके कि क्या उनमें से किसी ने तस्वीर साझा की है। उनके आधिकारिक हैंडल्स पर ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली।

बारीकी से देखने पर मोहम्मद सिराज की जर्सी पर ड्रीम11 का लोगो देखा। भारतीय क्रिकेट टीम का स्पांसर अपोलो टायर हैं, जबकि इस फोटो में ड्रीम 11 का लोगो दिख रहा है। यह एप अब भारत में बैन हो चुका है। इसी से साफ हुआ कि फोटो एआई से बनी है। हाइव मॉडरेशन के जरिए पता चला कि इस में फोटो में एआई कंटेंट शामिल होने की संभावना 99.7 प्रतिशत है।

फैक्ट चेक का नतीजा

फैक्ट चेक में सामने आया की मोहम्मद सिराज की वायरल फोटो एआई की मदद से बनी हुई है। सिराज ने मैदान के बीच नमाज नहीं पढ़ी है और टीम के किसी खिलाड़ी ने ऐसी किसी घटना का वीडियो भी नहीं बनाया है। वायरल फोटो और उसके साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत हैं।

यह भी पढ़ें-

Fact Check: पति अभिषेक संग ऐश्वर्या ने केदारनाथ में टेका मत्था, दनादन वायरल हुई सेल्फी, क्या है इसके पीछे की सच्चाई?

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। फैक्ट चेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement