बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन जितने लोकप्रिय फैंस के बीच है, उतनी ही उनकी तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं। दोनों जब भी साथ नजर आते हैं, उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर दनादन वायरल हो जाते हैं। अब एक बार फिर इस स्टार कपल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर की बात करें तो आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक एक दूसरे के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में दोनों के पीछे केदारनाथ मंदिर साफ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि दोनों केदारनाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने 14 जनवरी 2026 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ''सभी अफवाहें खत्म जिन्दगी फिर से शुरू वैसे ये जोड़ी अच्छी है। काफी दिनों बाद दोनों के चेहरे पर मुस्कान है. कुछ ऐसा हुआ जो किसी को...''

वहीं, एक अन्य यूजर ने फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, जिन्होंने हमें टूटा समझा, वो शिव की योजना नहीं समझ पाए। टूटे नहीं हैं, तपे हैं। कई यूजर्स ने इस तस्वीर को सच मानते हुए कपल को बधाइयां देना भी शुरू कर दिया।

पड़ताल:
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को गौर से देखने पर हमें इसके भ्रामक या फर्जी होने का शक हुआ। वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया, इस दौरान हमें कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला, लेकिन हमें उनके किसी भी आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर यह तस्वीर नहीं दिखी।
फिर हमने वायरल तस्वीर को एक अन्य AI डिटेक्शन टूल HIVE Moderation पर भी स्कैन किया। टूल से मिले परिणामों के अनुसार, यह तस्वीर 99% तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जनरेटेड पाई गई। यानी ये पूरी तरह से फेक इमेज हैं, जिसे डिजिटल तकनीक के जरिए बनाया गया है।

फैक्ट चेक में क्या निकला?
हमारी पड़ताल में सामने आया कि अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की यह तस्वीर असली नहीं AI जनरेटेड है। फिलहाल, ऐश्वर्या-अभिषेक की केदारनाथ वाली तस्वीर को लेकर हो रही चर्चाओं पर अब विराम लग चुका है। अब यह साफ हो गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हर तस्वीर सच हो, यह जरूरी नहीं। फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।