Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बॉलीवुड
  4. 'बहुत कष्ट होता है', जब KBC कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पूछा जया से जुड़ा पर्सनल सवाल, एक्टर ने दिया गोलमोल जवाब

'बहुत कष्ट होता है', जब KBC कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पूछा जया से जुड़ा पर्सनल सवाल, एक्टर ने दिया गोलमोल जवाब

Jaya Dwivedie Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie Published : Sep 10, 2024 01:07 pm IST, Updated : Sep 10, 2024 01:07 pm IST
  • 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के मेजबान के तौर पर अमिताभ बच्चन लोगों का दिल जीत रहे हैं। टीवी पर उनके इस शो को सालों से लोगों का प्यार मिल रहा है। अब इस शो के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्सेंट की बात सुनकर  जोर-जोर से हंस पड़े। दरअसल एक प्रतियोगी ने उनसे जया बच्चन के साथ समय बिताने के बारे में पूछा। कंटेस्टेंट का सवाल था कि वो अपने बिजी शेड्यूल में से जया बच्चन के लिए कैसे वक्त निकालते हैं।
    Image Source : Instagram
    'कौन बनेगा करोड़पति 16' के मेजबान के तौर पर अमिताभ बच्चन लोगों का दिल जीत रहे हैं। टीवी पर उनके इस शो को सालों से लोगों का प्यार मिल रहा है। अब इस शो के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्सेंट की बात सुनकर जोर-जोर से हंस पड़े। दरअसल एक प्रतियोगी ने उनसे जया बच्चन के साथ समय बिताने के बारे में पूछा। कंटेस्टेंट का सवाल था कि वो अपने बिजी शेड्यूल में से जया बच्चन के लिए कैसे वक्त निकालते हैं।
  • बता दें, अमिताभ और जया ने जून 1973 में शादी की थी। उनकी शादी को 40 साल से अधिक हो चुके हैं। शो में आई कंटेस्टेंट सुमित्रा दिनेश ने बिग बी से पूछा कि क्या जया बच्चन ने भी उनके साथ समय नहीं बिताने की शिकायत की है, क्योंकि वह लगातार केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा, 'ओहो क्या बताए? ये जो पारिवारिक प्रश्न पूछते हैं न लोग यहां आए..उसमें हमको बहुत कष्ट होता है।'
    Image Source : Instagram
    बता दें, अमिताभ और जया ने जून 1973 में शादी की थी। उनकी शादी को 40 साल से अधिक हो चुके हैं। शो में आई कंटेस्टेंट सुमित्रा दिनेश ने बिग बी से पूछा कि क्या जया बच्चन ने भी उनके साथ समय नहीं बिताने की शिकायत की है, क्योंकि वह लगातार केबीसी की शूटिंग कर रहे हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा, 'ओहो क्या बताए? ये जो पारिवारिक प्रश्न पूछते हैं न लोग यहां आए..उसमें हमको बहुत कष्ट होता है।'
  • बॉलीवुड सुपरस्टार ने इस बात का सीधा जवाब नहीं दिया, बल्कि वो कंटेस्टेंट को फ्लैशबैक में ले गए। उन्होंने उस दौर को याद किया जब वो एक ही समय में 3 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। इसके चलते बिग बी को अपने परिवार के साथ समय बिताने का समय नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में उनके बिजी शेड्यूल को देखकर एक बार उनके पिता ने भी उनसे सवाल पूछ लिया था।
    Image Source : Instagram
    बॉलीवुड सुपरस्टार ने इस बात का सीधा जवाब नहीं दिया, बल्कि वो कंटेस्टेंट को फ्लैशबैक में ले गए। उन्होंने उस दौर को याद किया जब वो एक ही समय में 3 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। इसके चलते बिग बी को अपने परिवार के साथ समय बिताने का समय नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में उनके बिजी शेड्यूल को देखकर एक बार उनके पिता ने भी उनसे सवाल पूछ लिया था।
  • अमिताभ ने तीन-तीन शिफ्टों की कहानी सुनाते हुए बताया, 'कई साल बीत गए और हम आ गए फिल्म उद्योग में। इधर काम शुरू कर दिया। हमारा काम जो था वो तीन-तीन शिफ्ट में होता था। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एक फिल्म एक शिफ्ट। 2 बजे दोपहर से लेकर 10 बजे तक रात को दूसरी अलग फिल्म, दूसरी शिफ्ट।' 'कल्कि 2898 एडी' एक्टर अमिताभ ने आगे खुलासा किया कि वह एक अन्य फिल्म के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शूटिंग करते थे।
    Image Source : Instagram
    अमिताभ ने तीन-तीन शिफ्टों की कहानी सुनाते हुए बताया, 'कई साल बीत गए और हम आ गए फिल्म उद्योग में। इधर काम शुरू कर दिया। हमारा काम जो था वो तीन-तीन शिफ्ट में होता था। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एक फिल्म एक शिफ्ट। 2 बजे दोपहर से लेकर 10 बजे तक रात को दूसरी अलग फिल्म, दूसरी शिफ्ट।' 'कल्कि 2898 एडी' एक्टर अमिताभ ने आगे खुलासा किया कि वह एक अन्य फिल्म के लिए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शूटिंग करते थे।
  • अमिताभ बच्चन ने याद किया कि यह सब देखकर उनके पिता दिवंगत हरिवंश राय बच्चन ने भी एक बार उनसे कहा था, 'बोले बेटा तुम काम बहुत करते हो। हम बोले बाऊजी पैसा बड़ी मुश्किल से मिलता है।' अमिताभ बच्चन ने तब खुलासा किया कि भले ही वह उस समय घर पर समय नहीं बिता पाते थे, लेकिन उनकी पत्नी जया बहुत सहायक थीं और उन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की।
    Image Source : Instagram
    अमिताभ बच्चन ने याद किया कि यह सब देखकर उनके पिता दिवंगत हरिवंश राय बच्चन ने भी एक बार उनसे कहा था, 'बोले बेटा तुम काम बहुत करते हो। हम बोले बाऊजी पैसा बड़ी मुश्किल से मिलता है।' अमिताभ बच्चन ने तब खुलासा किया कि भले ही वह उस समय घर पर समय नहीं बिता पाते थे, लेकिन उनकी पत्नी जया बहुत सहायक थीं और उन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की।
  • अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में केबीसी की शुरुआत की। पहले ही सीजन से वो इस शो के होस्ट रहे। बीच में एक सीजन ऐसा भी आया जब शो के होस्ट शाहरुख खान बन गए, लेकिन वो सीजन खासा नहीं चला। ऐसे में अमिताभ की शो में दोबारा वापसी हुई। तब से लेकर 16वें एपिसोड तक लगातार अमिताभ इस शो को होस्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही 16 वां सीजन शुरू हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं
    Image Source : Instagram
    अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में केबीसी की शुरुआत की। पहले ही सीजन से वो इस शो के होस्ट रहे। बीच में एक सीजन ऐसा भी आया जब शो के होस्ट शाहरुख खान बन गए, लेकिन वो सीजन खासा नहीं चला। ऐसे में अमिताभ की शो में दोबारा वापसी हुई। तब से लेकर 16वें एपिसोड तक लगातार अमिताभ इस शो को होस्ट कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही 16 वां सीजन शुरू हुआ है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं