क्रेडिट कार्ड मिनिमम कितने CIBIL स्कोर पर दे देते हैं बैंक?
क्रेडिट कार्ड मिनिमम कितने CIBIL स्कोर पर दे देते हैं बैंक?
Edited By: Sourabha Suman@sourabhasuman
Published : Dec 23, 2025 03:03 pm IST, Updated : Dec 23, 2025 03:03 pm IST
Image Source : pixabay
क्रेडिट कार्ड एक पेमेंट कार्ड है जो बैंक द्वारा जारी किया जाता है। इससे आप उधार पर सामान और सेवाएं खरीद सकते हैं या नकद निकाल सकते हैं, जिसे आपको बाद में ब्याज सहित चुकाना होता है।
Image Source : pixabay
यह डेबिट कार्ड से अलग है क्योंकि यह आपके खाते से तुरंत पैसे नहीं काटता बल्कि बैंक से एक छोटी अवधि का ऋण देता है, जिससे खर्चों का रिकॉर्ड और EMI जैसे विकल्प मिलते हैं और यह क्रेडिट स्कोर बनाने में भी मदद करता है।
Image Source : freepik
बैंक हर किसी को क्रेडिट कार्ड नहीं देते हैं। इसके लिए सिबिल स्कोर, इनकम, उम्र और पहले के लोन आदि का आकलन करने के बाद ही बैंक कोई फैसला लेता है।
Image Source : freepik
क्राइटेरिया के तौर पर जहां तक सिबिल स्कोर की बात है तो एक बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए कम से कम सिबिल स्कोर 700-750 होना चाहिए। हालांकि एक मानक सिबिल स्कोर 750 है जिस पर बैंक क्रेडिट कार्ड इश्यू कर देते हैं। हालांकि आखिरी फैसला बैंक का होता है।
Image Source : pixabay
जिस ग्राहक का सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होता है, उसे बैंक आसानी से क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं। बेहतर सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री का प्रतीक होता है।