-
Image Source : Image Source-IMDB
साल 2025 अपने अंतिम दिन गिन रहा है और चंद दिनों के बाद नए साल का स्वागत होने वाला है। साल 2025 बॉलीवुड के लिए मिला-जुला रहा है और छावा से शुरू हुआ हिट का सिलसिला धुरंधर पर थम गया है। बीते रोज कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। अब अगला साल भी रोमांटिक फिल्मों से भरा हुआ है और ऋतिक रोशन से लेकर इमरान हाशमी तक एक बार फिर पर्दे पर रोमांस को जलवा दिखाने वाले हैं। आइये जानते हैं अगले साल 2026 में आने वाली 5 लवस्टोरी जिनपर लोगों की नजरें टिकी हैं। (Image Source-IMDB)
-
Image Source : Image Source-IMDB
तू मेरी जिंदगी है: कार्तिक आर्यन एक बार फिर आशिकी लड़ाते बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। श्रीलीला के साथ उनकी जोड़ी बनी है और अगले साल 2026 में फिल्म 'तू मेरी जिंदगी है' में नजर आने वाले हैं। फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं जो प्रेम कहानियों के मास्टर हैं। अब देखना होगा कि क्या अगले साल 1 मई 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म से कार्तिक कितना कमाल कर पाते हैं। फिल्म का पहला लुक भी सामने आ चुका है और जल्द ही इसकी कहानी की झलकियां देखने को मिलने वाली हैं। (Image Source-IMDB)
-
Image Source : Image Source-IMDB
लइकी लइका: बॉलीवुड की 90 के दशक की स्टार रहीं रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी इस साल अपना डेब्यू कर चुकी हैं। भले ही उनकी फिल्म फ्लॉप रही थी लेकिन अब जल्द ही रोमांटिक फिल्म लइकी लइका में नजर आने वाली हैं। फिल्म को सौरभ गुप्ता ने डायरेक्ट किया है और इसमें मोहनीश बहल और अभय वर्मा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन अगले साल ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। (Image Source-IMDB)
-
Image Source : Image Source-IMDB
आवारापन-2: इमरान हाशमी बीते कुछ समय से अलग-अलग तरह के किरदारों में कमाल कर रहे हैं। लेकिन अब अगले साल 2026 में इमरान अपने पुराने आशिक मिजाज अंदाज में लौटने वाले हैं। इमरान की फिल्म अवारापन-2 भी रिलीज होगी। इसे नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी बिलाल सिद्दीकी ने लिखी है। फिल्म में दिशा पाटनी और शबाना आजमी भी नजर आने वाली हैं। फिल्म 3 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। (Image Source-IMDB)
-
Image Source : Image Source-IMDB
है जवानी तो इश्क होना है: फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' भी अगले साल 5 जून 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में वरुण धवन, पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगे। खास बात ये है इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन ने ही डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन इस रोमांटिक ड्रामा से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। (Image Source-IMDB)
-
Image Source : Image Source-IMDB
चांद मेरा दिल: अनन्या पांडे भी अगले साल लक्ष्य के साथ फिल्म 'चांद मेरा दिल' में नजर आने वाली हैं। दोनों की ये फिल्म 10 अप्रैल 2026 में रिलीज होगी और इसे विवेक सोनी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं। (Image Source-IMDB)