ठंडे पानी में हाथ डाले बिना भी धो सकते हैं बर्तन, कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए नोट कर लें ये टिप्स एंड ट्रिक्स
ठंडे पानी में हाथ डाले बिना भी धो सकते हैं बर्तन, कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए नोट कर लें ये टिप्स एंड ट्रिक्स
Written By: Poonam Yadav@R154Poonam
Published : Dec 29, 2025 11:20 pm IST, Updated : Dec 29, 2025 11:25 pm IST
Image Source : FREEPIK
कड़ाके की ठंड में सबसे मुश्किल काम लगता है ठंडे पानी से बर्तन धोना। बर्फ जैसे पानी में हाथ डालते ही उंगलियां सुन्न हो जाती हैं और कई बार स्किन फटने लगती है। लेकिन अगर सही ट्रिक्स अपना ली जाएं, तो ठंडे पानी में हाथ डाले बिना भी ये काम आराम से किया जा सकता है। सर्दियों में खुद को ठिठुरन से बचाते हुए घर के काम निपटाने के लिए यहां हम बता रहे हैं कुछ आसान और काम की टिप्स एंड ट्रिक्स, जो आपकी परेशानी को काफी हद तक कम कर देंगी।
Image Source : FREEPIK
ग्लव्स पहनें: सर्दियों में अपने हाथ को ठंड से बचाने के लिए सबसे आसान तरीका है अच्छी क्वालिटी के रबर या सिलिकॉन के ग्लव्स पहनें। ग्लव्स निकलने के बाद अच्छी हैंड क्रीम या मॉइस्चराइजर लगाएं।
Image Source : FREEPIK
गर्म पानी का इस्तेमाल: चिकनाई वाले या ज्यादा गंदे बर्तनों को सीधे ठंडे पानी में धोने के बजाय, गर्म पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही सिंक में बर्तनों का ढेर न लगाएं; छोटे-मोटे बर्तनों को इस्तेमाल के तुरंत बाद धो लें, ताकि ज्यादा देर तक ठंडे पानी के संपर्क से बच सकें।
Image Source : FREEPIK
बर्तन भिगोना: धोने से पहले बर्तनों को कुछ देर के लिए गर्म पानी और लिक्विड सोप में भिगो दें, इससे गंदगी ढीली पड़ जाती है और दाग आसानी से निकल जाता है।
Image Source : FREEPIK
बेकिंग सोडा और नींबू: जिद्दी दागों के लिए बर्तन पर बेकिंग सोडा और नींबू का रस छिड़कें, यह मिश्रण गंदगी को ढीला कर देगा और आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।