Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. लाइफस्टाइल
  4. त्वचा का निखार बढ़ा सकते हैं किचन में रखे ये मसाले

त्वचा का निखार बढ़ा सकते हैं किचन में रखे ये मसाले

Vanshika Saxena Written By: Vanshika Saxena Published : Jan 30, 2025 08:57 pm IST, Updated : Jan 30, 2025 09:59 pm IST
  • क्या आप जानते हैं कि किचन में रखे कुछ मसाले आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं? इन मसालों को दादी-नानी के जमाने से स्किन केयर रूटीन में शामिल करने की सलाह दी जाती रही है।
    Image Source : Pexels
    क्या आप जानते हैं कि किचन में रखे कुछ मसाले आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं? इन मसालों को दादी-नानी के जमाने से स्किन केयर रूटीन में शामिल करने की सलाह दी जाती रही है।
  • एंटीऑक्सिडेंट और एंटी बैक्टिरियल गुणों से भरपूर हल्दी आपकी त्वचा की रंगत को काफी हद तक सुधार सकती है। आप एक हफ्ते में दो बार हल्दी का लेप लगा सकते हैं। यकीन मानिए महज एक ही महीने के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
    Image Source : Freepik
    एंटीऑक्सिडेंट और एंटी बैक्टिरियल गुणों से भरपूर हल्दी आपकी त्वचा की रंगत को काफी हद तक सुधार सकती है। आप एक हफ्ते में दो बार हल्दी का लेप लगा सकते हैं। यकीन मानिए महज एक ही महीने के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा।
  • आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि आप दालचीनी को भी अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। इस मसाले से बना केमिकल फ्री फेस पैक न केवल आपकी त्वचा के निखार को बढ़ाने में बल्कि मुंहासों को दूर करने में भी कारगर साबित हो सकती है।
    Image Source : Freepik
    आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि आप दालचीनी को भी अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। इस मसाले से बना केमिकल फ्री फेस पैक न केवल आपकी त्वचा के निखार को बढ़ाने में बल्कि मुंहासों को दूर करने में भी कारगर साबित हो सकती है।
  • चंदन के पाउडर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर आपको त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। अगर आप अपनी डल स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो औषधीय गुणों से भरपूर चंदन के पाउडर का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए।
    Image Source : Freepik
    चंदन के पाउडर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर आपको त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। अगर आप अपनी डल स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो औषधीय गुणों से भरपूर चंदन के पाउडर का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए।
  • अगर आप चाहें तो अपनी त्वचा के निखार को बढ़ाने के लिए जायफल के पाउडर को भी अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। हालांकि, इनमें से किसी भी नेचुरल चीज को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल भी न भूलें।
    Image Source : Pexels
    अगर आप चाहें तो अपनी त्वचा के निखार को बढ़ाने के लिए जायफल के पाउडर को भी अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। हालांकि, इनमें से किसी भी नेचुरल चीज को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल भी न भूलें।