Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. तस्वीरों में देखिए, भारत ने कैसे साउथ अफ्रीका को 203 रनों से चटाई धूल

तस्वीरों में देखिए, भारत ने कैसे साउथ अफ्रीका को 203 रनों से चटाई धूल

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 06, 2019 14:41 IST
  • मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। 
    Image Source : AP

    मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हरा दिया। 

  • भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए।
    Image Source : AP

    भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए।

  • भारतीय टीम दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी और उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा।
 
    Image Source : AP

    भारतीय टीम दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी और उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा।

     

  • दक्षिण अफ्रीकी टीम इसके जवाब में 63.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई और उसे 203 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।
    Image Source : AP

    दक्षिण अफ्रीकी टीम इसके जवाब में 63.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई और उसे 203 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

  • टीम के लिए डेन पीट 107 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 56 और सेनुरान मुतुसामी 108 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 49 रनों का योगदान दिया। मेहमान के चार बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए।
    Image Source : AP

    टीम के लिए डेन पीट 107 गेंदों पर 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 56 और सेनुरान मुतुसामी 108 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 49 रनों का योगदान दिया। मेहमान के चार बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए।

  • भारत की ओर से शमी ने पांच जबकि जडेजा ने चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
    Image Source : AP

    भारत की ओर से शमी ने पांच जबकि जडेजा ने चार विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।