7300mAh बैटरी, 12GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo T4 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत
7300mAh बैटरी, 12GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo T4 5G की औंधे मुंह गिरी कीमत
Written By: Harshit Harsh@HarshitKHarsh
Published : Aug 04, 2025 11:18 am IST, Updated : Aug 04, 2025 11:18 am IST
Image Source : Vivo
Vivo T4 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रहे फ्रीडम सेल में वीवो का 7300mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है। इस फोन को 6000 रुपये तक सस्ते में घर ला सकते हैं।
Image Source : Vivo
Vivo T4 5G दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 23,999 रुपये में मिलेगा। फ्लिपकार्ट सेल में फोन की कीमत 4,000 रुपये कम करके लिस्ट किया गया है। इसके अलावा 2000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
Image Source : Vivo
प्राइस कट के बाद वीवो का यह फोन 20,000 रुपये से भी कम कीमत में मिलेगा। इस फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
Image Source : Vivo
Vivo T4 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। इस फोन में 7300mAh की बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग दिया गया है।
Image Source : Vivo
यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।