अमेरिका का 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का निजी प्लेन, जिसे ‘Trump Force One’ कहा जाता है, दुनिया के सबसे लक्जरी प्राइवेट जेट्स में से एक है यह बोइंग 757 मॉडल पर आधारित है, लेकिन इसे पूरी तरह से कस्टमाइज किया गया है।
Image Source : ap
‘Trump Force One’ की सजावट और सुविधाएं ऐसी हैं जो इसे किसी उड़ते हुए फाइव-स्टार होटल जैसा बनाती हैं। इसके इंटीरियर बेहद शानदार हैं साथ ही किचन और लिविंग स्पेस भी है।
Image Source : ap
ट्रंप के निजी प्लेन में Air Force One जैसी सुरक्षा तकनीक नहीं है, लेकिन लग्जरी और आराम के मामले में यह किसी से कम नहीं है। इसमें एक मास्टर बेडरूम, एक थिएटर और अत्याधुनिक एंटरटेनमेंट सिस्टम हैं। ‘Trump Force One’ डोनाल्ड ट्रंप की सुविधा और पसंद के मुताबिक डिजाइन किया गया है।
Image Source : ap
‘Trump Force One’ की स्पीड भी इसे खास बनाती है। यह प्लेन लगभग 990 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है, जो इसे कमर्शियल प्लेन्स से तेज बनाता है। इस प्लेन में लंबी दूरी तक बिना रुकावट के उड़ान भरने की क्षमता है।
Image Source : ap
‘Trump Force One’ डोनाल्ड ट्रंप की शख्सियत का प्रतीक भी माना जाता है। सोशल मीडिया पर ट्रंप फोर्स वन की तस्वीरें और वीडियो काफी चर्चा में रहते हैं, खासकर उनके समर्थकों के बीच।