Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. आणंद: ट्रक-पिकअप की जोरदार टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत

आणंद: ट्रक-पिकअप की जोरदार टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत

गुजरात के आणंद जिले में एक ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 15, 2025 04:18 pm IST, Updated : Dec 15, 2025 04:18 pm IST
ट्रक-पिकअप की जोरदार टक्कर के बाद लगी भीषण आग।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT ट्रक-पिकअप की जोरदार टक्कर के बाद लगी भीषण आग।

आणंद: जिले में अंबाव के पास वासद-बोरसद हाईवे पर एक ट्रक और पिकअप वैन के बीच भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक टक्कर के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कोई भी पास नहीं जा सका। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं हादसे के बाद वासद-बोरसद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैफिक कंट्रोल संभाला और गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हुई। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

वैन से टकरा गया ट्रक

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब वासद-बोरसद हाईवे पर खड़ी एक पिकअप वैन के पिछले हिस्से से एक ट्रक टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन में रखे ज्वलनशील लिक्विड से भरे बैरल में आग लग गई और दोनों गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अंकलाव पुलिस इंस्पेक्टर पी जे बंटवा ने फोन पर बताया, "यह हादसा तब हुआ जब पूरी स्पीड से आ रहे एक ट्रक ने सड़क पर बीच लेन में खड़ी एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी। पिकअप वैन में डीज़ल जैसा ज्वलनशील लिक्विड बैरल में भरा हुआ था, जिससे आग लग गई। 

दो लोगों की हुई मौत

अधिकारी के मुताबिक इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है। महिला के शरीर पर जलने के कोई निशान नहीं हैं। यानी महिला की मौत हादसे में हुई, जबकि पुरुष के शरीर पर हादसे के बाद जलने के निशान हैं। चूंकि यह घटना रात में हुई, इसलिए यह साफ करना मुश्किल है कि हादसा कैसे हुआ और दोनों मृतकों की पहचान करने का काम किया जा रहा है। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। अंकलाव पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है। (इनपुट- नचिकेत मेहता)

यह भी पढ़ें-

नितिन नबीन ने संभाला भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद, अमित शाह समेत अन्य नेताओं ने किया स्वागत

MGNREGA की जगह नया कानून लाएगी सरकार, इतने दिनों के रोजगार की मिलेगी गारंटी, जानें क्या होगा खास

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement