Saturday, April 27, 2024
Advertisement

सिर्फ 4 दिन के नवजात ने 6 बच्चों को दे दी नई जिंदगी, भारत का यह पहला मामला

गुजरात के सूरत में एक 4 दिन के नवजात ने 6 बच्चों को नई जिंदगी दी है। इस नवजात के अंग इन बच्चों को लगाए गए हैं। बताया गया है कि जब ये नवजात पैदा हुआ तो जन्म से ही ब्रेन डैड था। इसके बाद उसके माता-पिता ने नवजात के अंगदान करने का फैसला किया।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: October 19, 2023 11:34 IST
organ donation- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सूरत में नवजात और उसके अंग ले जाते डॉक्टर

गुजरात के सूरत से एक ऐसी खबर आई है जिसे जानकर हर कोई बस तारीफ कर रहा है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री में देश दुनिया में अपना नाम रोशन करने वाला सूरत अब अंगदान में भी सबसे आगे है। दरअसल, सूरत शहर में सिर्फ 4 दिन के नवजात का अंगदान हुआ है। बताया जा रहा है कि जन्म के बाद ये नवजात बेहोश था। जब डॉक्टरों ने उसे ब्रेनडेड घोषित कर दिया तो उसके बाद परिवार ने उसके अंगों का दान करने का निर्णय लिया। परिवार के इस फैसले के कारण 6 बच्चों को नया जीवन मिल गया। बताया जा रहा है कि भारत का इस तरह का यह पहला मामला है।

जन्म से ही ब्रेनडेड था नवजात

दरअसल, गुजरात के सौराष्ट्र के अमरोली जिला और सूरत में स्थित सरथना में रहने वाले हर्ष और चेतना संघाणी के यहां 13 अक्टूबर को एक पुत्र का जन्म हुआ। जन्म के बाद नवजात बेहोश था। उसे आईसीयू में रखा गया, लेकिन चार दिन बाद भी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ। चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद बुधवार को बच्चे को ब्रेनडेड घोषित कर दिया। इसके बाद चिकित्सकों ने परिवार को अंगदान के बारे में बताया तो परिवार तैयार हो गया। 

6 बच्चों को मिली नई जिंदगी
बच्चे के परिवार की सहमति मिलने के बाद अंगदान की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई। इसके बाद 4 दिन के नवजात की दोनों किडनियां, लीवर और तिल्ली का दान किया गया। बच्चे की दोनो आंखों का दान सूरत की लोकदृष्टि चक्षु बैंक को किया गया। नवजात के अंगो का प्रत्यारोपण छोटे बच्चो में ही किया गया। कुल मिलाकर नवजात के अंगदान से 6 बच्चों को नई जिंदगी मिली है।

10 माह के मासूम ने बचाई थी दो जानें
गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले चंडीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान 10 माह के शिशु की मौत हो जाने पर उसके माता-पिता ने भी उसके अंग दान करने का फैसला किया था, जिससे दो रोगियों की जान बच गई थी। बच्चे के माता-पिता के इस साहसिक फैसले के बाद, जिंदगी के लिए जूझ रहे दो लोगों को नया जीवन मिला था। 

(रिपोर्ट- श्लेष चंपानेरिया)

ये भी पढ़ें-

जाली नोटों के रैकेट का नागपुर एटीएस ने किया भंडाफोड़, 'एक का डबल' करने वाला पकड़ा गया; ऐसे करते थे ठगी

आगरा कमिश्नरेट ने शूरू किया मिशन शक्ति डिकॉय ऑपरेशन, सीएम योगी ने चौथे चरण का किया आगाज

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement