
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट और 8वां बजट पेश कर रही हैं। इस बीच उन्होंने घोषणा की कि कैंसर की 36 दवाईयों को सस्ता किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी। साथ ही मेडिकल कॉलेजों में अगले 5 साल के दौरान 75000 नई मेडिकल सीटों का सृजन करेगी। उन्होंने कहा कि AI सेंटर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ आवंटित किए गए हैं। 2016 के बाद शुरू हुई आईआईटी में क्षमता का विस्तार किया जाएगा, ताकि हजारों छात्रों को सुविधाएं मिले।
पटना आईआईटी में होगी हॉस्टल व्यवस्था
वहीं पटना आईआईटी में अवसंरचना का विस्तार किया जाएगा, जिसके तहत हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम शुरू की जाएगी। इसका मकसद डिजिटल माध्यम से छात्रो को अपनी भाषा में किताबों को समझने में मदद करना है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2025 में किफायती आवास की अतिरिक्त 40,000 इकाइयां पूरी की जाएंगी। बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की सुविधा दी जाएगी। ये पटना और बिहटा के अलावा होंगे। युवाओं के मन में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जाएंगी।
82 सामानों से हटाया जाएगा सेस
वित्त मंत्री सीतारमण ने वैश्विक विशेषज्ञता के साथ कौशल के लिए 5 राष्ट्रीय केंद्र स्थापित किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने बताया कि अब फूड डिलीवरी करने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। साथ ही उनको सरकार की ओर से बीमा कवर का लाभ भी दिया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने राष्ट्रीय स्थानिक मिशन की घोषणा की। सरकार भविष्य की खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए 10 लाख जर्मप्लाज्म के साथ दूसरा जीन बैंक स्थापित करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर के रोगियों के लिए जरूर 36 दवाओं को बुनियादी सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी जाएगी। 82 सामानों में से सेस हटाया जाएगा।