Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

आंखों की जलन से पाना है छुटकारा तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम

आंखों में जलन को दूर करने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। इससे आपको इंस्टेंट रिलीफ मिल जाएगा।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 24, 2020 18:03 IST
Eye Irritation- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ALLERGYFIX Eye Irritation

लगातार लैपटॉप पर काम करने की वजह से आंखों में जलन की समस्या कई लोगों को हो रही है। काम के दौरान लगातार हो रही इस जलन को लोग समय न मिलने की वजह से इग्नोर करते रहते हैं। ऐसा करना आपकी आंखों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आंखों में जलन को दूर करने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। इससे आपको इंस्टेंट रिलीफ मिल जाएगा।

ठंडे पानी से आंखों को बार बार धोएं

आंखों को ठंडे पानी से धोना सबसे आसान नुस्खा है। इसके लिए बस आप ठंडा पानी एक बर्तन में लें। आंखों को खोलकर रखें और पानी के छीटें आंखों में मारे। ऐसा करने से आंखों की जलन कम होगी। इसके साथ ही अगर सूजन भी होगी तो वो भी कम हो जाएगी। ऐसा आप काम करते हुए दो-तीन बार करेंगे तो ठीक रहेगा।

ठंडा चम्मच भी देगा आराम
आंखों में ठंडे पानी से छीटें मारने के अलावा आप ठंडे चम्मच से भी आंखों की जलन को दूर कर सकते हैं। इसके लिए बस आप एक गिलास में ठंडा पानी लें। उसमें बर्फ के कुछ टुकड़े डालें और चार चम्मचों को उस गिलास में डाल दें। करीब 5 मिनट बाद दो चम्मच बाहर निकालें और उन्हें आंखों के ऊपर रखकर थोड़ी देर लेट जाएं। इससे आंखों को ठंडक पहुंचेगी। ध्यान रहे कि चम्मच स्टील का ही हो। क्योंकि स्टील का चम्मच ज्यादा वक्त तक ठंडा रहेगा। 

Potato

Image Source : PINTEREST
Potato

आलू के पीसेज को काटकर आंखों पर रखें
आलू सिर्फ खाने में स्वादिष्ट ही नहीं होता बल्कि ये आंखों की जलन को भी दूर करने का काम करता है। इसके लिए बस आप एक आलू को फ्रिज में रख दें। आलू जब ठंडा हो जाए तो उसका एक गोल स्लाइस काटें और आंखों के ऊपर थोड़ी देर के लिए रख दें। इससे आपकी आंखों की जलन कम होगी। 

प्योर गुलाब जल भी उपयोगी
अगर आपके घर पर प्योर गुलाब जल रखा हो तो वो भी आंखों में जलन की समस्या को दूर कर सकता है। इसके लिए बस आप गुलाब जल की दो बूंदें आंखों में डालकर आराम से लेट जाएं। ये आंखों को ठंडक पहुंचाएगा और जलन भी कम होगी। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

पेट की चर्बी घटाने के साथ-साथ इम्यूनिटी भी बूस्ट करेगा प्याज का रस, बस खाली पेट रोजाना पीएं इस तरह

कब्ज की समस्या से परेशान हैं तो करें इस ड्रिंक का सेवन, थोड़ी देर में ही दिखेगा असर

बप्‍पा के फेवरेट मोदक को खाने से डायबिटीज, थायराइड सहित ये बीमारियां रहेगी कोसों दूर, जानें और स्वास्थ्य लाभ

क्‍या मच्‍छर के काटने से भी हो सकते हैं कोरोना वायरस से संक्रमित? WHO से जानिए इसका जवाब

दिल के मरीज भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, हार्ट पर पड़ेगा बुरा असर

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement