
गर्मी कहर बरपा रही हैआसमान से आग बरस रही है। कहीं तापमान 45 तो कहीं 48 डिग्री को छू रहा है। हीट वेव की वजह से राजधानी दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम इस कदर झुलसा रहा है कि लोगों को ना दिन में चैन मिल रहा है ना रात में सुकून। घरों में AC-कूलर तक फेल हो रहे हैं। गर्मी के रौद्र रूप का असर अस्पतालों में दिखाई दे रहा है। दिनभर बाहर रहने वाले लोगों में हीट एक्ज़र्शन और हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है। हीट एक्ज़र्शन का मतलब है गर्मी में थकावट यानि लो एनर्जी। इसमें पसीना बहुत निकलता है, चक्कर आता है और मांसपेशियों में जकड़न-ऐंठन रहती है। जबकि, हीट स्ट्रोक में शरीर का तापमान हाई हो जाता है। सांस और हार्टबीट तेज़ रहती है। लोग बेहोश तक हो जाते है।
मौसम के हालात देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स डायबिटीज़ के मरीज़ों को खासतौर पर धूप से बचने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि शुगर पेशेंट पर हीट स्ट्रोक दूसरों के मुकाबले ज़्यादा होता है। धूप से बचना तो ठीक है लेकिन उन्हें ग्लूकोज़ कंट्रोल भी करना चाहिए। डायबिटीज़ की बीमारी लोगों की याद्दाश्त तक चुरा रही है। एक लेटेस्ट स्टडी में दिमाग और पैंक्रियाज़ के बीच का ये कनेक्शन पता चला है। इंसुलिन हार्मोन सिर्फ शुगर कंट्रोल करने के लिए ही नहीं बल्कि ब्रेन के लिए भी बहुत ज़रूरी है। ऐसे में जब शुगर पेशेंट का ब्रेन इंसुलिन रेज़िस्टेंट हो जाता है तो याद्दाश्त घटने लगती है।अल्ज़ाइमर की बीमारी हो जाती हैऔर ये टाइप 2 और टाइप 3 पेशेंट को लेकर ज़्यादा होता है।
यानि किडनी-हार्ट,आंख के साथ शुगर पेशेंट की मेमॉरी पर भी खतरा मंडराता रहता हैऔर उन्हें इस बात की खबर तक नहीं होती। ऐसी ही खबरें देने के लिए और उन बीमारियों का उपचार बताने के लिए ही तो हमने इंडिया टीवी पर इस शो के ज़रिए हेल्थ मुहिम शुरू की थी जो 5 साल से लगातार चल रही है। तो, चलिए अपने इस हेल्थ मिशन को आगे बढ़ाते हैं और स्वामी रामदेव से शुगर पेशेंट का इंसुलिन बैलेंस कराते हैं
डायबिटिक्स के साथ हार्ट पेशेंट भी बढ़ें
-
शुगर के मरीजों मेंदिल की बीमारी ज्यादा
-
22% डायबिटिक्स कोपड़ रहा दिल का दौरा
-
शुगर पेशेंट को हार्ट अटैक का खतरा 4 गुना ज्यादा
डायबिटीज के लक्षण
-
ज़्यादा प्यास लगना
-
बार-बार यूरिन आना
-
बहुत भूख लगना
-
वजन घटना
-
चिड़चिड़ापन
-
थकान
-
कमज़ोरी
-
धुंधला दिखना
नॉर्मल शुगर लेवल
-
खाने से पहले 100 से कम
-
खाने के बाद 140 से कम
-
प्री-डायबिटीज -
-
खाने से पहले 100-125 mg/dl
-
खाने के बाद 140-199 mg/dl
-
डायबिटीज -
-
खाने से पहले 125 से ज्यादा mg/dl
-
खाने के बाद 200 से ज्यादा mg/dl
डायबिटीज़ की वजह
-
तनाव
-
बेवक्त खाना
-
जंकफूड
-
पानी कम पीना
-
वक्त पर न सोना
-
वर्कआउट न करना
-
मोटापा
-
जेनेटिक
गर्मी में शुगर इम्बैलेंस -शुगर रोगी क्या करें?
-
गर्मी में डाइट पर खास ध्यान दें
-
हाई कैलोरी फूड से बचें
-
वर्कआउट जरूरकरें
शुगर का इलाज
-
हफ्ते में 150 मिनटवर्कआउट
-
शुगर का खतरा60% करता है कम
-
रोज़ 20-25 मिनटकरें एक्सरसाइज़
शुगर होगी कंट्रोल
-
खीरा-करेला-टमाटर का जूस लें
-
गिलोय का काढ़ा पीएं
-
मंडूकासन- योगमुद्रासनफायदेमंद
-
15 मिनट कपालभाति करें
शुगर होगी कंट्रोल - क्या खाएं
-
रोज 1 चम्मच मेथी पाउडर खाएं
-
सुबह लहसुन की 2 कली खाएं
-
गोभी, करेला लौकी खाएं
Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।