Friday, March 29, 2024
Advertisement

गुड न्यूज : भारत को छह से आठ हफ्तों में मिल जाएगी कोरोना वायरस की दवा! CSIR और IICT हुए एकजुट

हैदराबाद स्थित सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (IICT) ने कोविड -19 को के एंटीवायरल ड्रग्स के विकास पर काम करने के लिए फार्मास्युटिकल 'सिप्ला' के साथ करार किया है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 23, 2020 12:00 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Coronavirus

 भारत ही नहीं बुरी दुनिया कोरोना वायरस की वैक्सीन या दवा का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। दुनियाभर की बात की जाए तो चीन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इज़रायल, जर्मनी सहित कई देश कोविड 19 का वैक्सीन को लेकर कई रिसर्च कर रहे हैं। 

भारत की बात की जाए तो यहां के शोधकर्ता कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। अब इस महत्वपूर्ण विकास में हैदराबाद स्थित सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (IICT) ने कोविड -19 को के एंटीवायरल ड्रग्स के विकास पर काम करने के लिए फार्मास्युटिकल  'सिप्ला' के साथ करार किया है।

एंटीवायरल दवाओं पर शोध लंबे समय से दुनिया भर में चल रहा है और कई कंपनियों ने एंटी-वायरल गुणों वाले अणुओं का विकास किया है। लेकिन मांग की कमी के कारण, इन अणुओं का व्यापक रूप से मार्केटिंग नहीं किया गया था।

कोरोना वायरस: विटामिन सी से भरपूर इन फूड्स का करें सेवन, इम्यूनिटी सिस्टम होगा मजबूत

हालांकि, सीएसआईआर-आईआईसीटी ने ऐसे तीन अणु- रेमेडिसविर, फेविपिरवीर और बालोक्सीर पर  काम करने का फैसला किया।

आईआईसीटी के निदेशक एस चंद्रशेखर और प्रमुख प्रमुख वैज्ञानिक एस मणिकर ने कहा कि सिप्ला के चेयरमैन ने उनसे 3 कंपाउंड्स - फेवीपिरवीर, रेमसीविर और बोलैक्सिविर बनाने का अनुरोध किया है।

Coronavirus: कोरोना वायरस क्या है? जानें लक्षण, कारण, भ्रम और बचाव 

सिप्ला दवाओं के परीक्षण, अप्रुव और बड़े पैमाने पर उत्पादन के बाद दिखेगा।  यह टेस्ट फ़ाविपिरवीर और रेमिसिविर पर किए गए है।

चंद्रशेखर आगे कहा कि इसे बनाने में लगभग 6-10 सप्ताह का समय लगेगा, लेकिन हम अब बोलवाक्विर बनाना शुरू कर देंगे।

कोरोना वायरस से जुड़ी हैल्थ संबंधी खबरो के लिए क्लिक करें 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement