Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. SSC भर्ती मामला: सीबीआई ने 12 क्लर्कों और कुछ अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज किया

SSC भर्ती मामला: सीबीआई ने 12 क्लर्कों और कुछ अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज किया

सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) ने कथित रुप से फर्जी तरीके से नौकरी पाने को लेकर नागपुर के आयकर कार्यालय के11 लिपिकों और राजस्थान के एक आयकर लिपिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 08, 2018 16:09 IST
CBI SSC- India TV Hindi
CBI SSC

नागपुर( महाराष्ट्र): सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) ने कथित रुप से फर्जी तरीके से नौकरी पाने को लेकर नागपुर के आयकर कार्यालय के11 लिपिकों और राजस्थान के एक आयकर लिपिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। छह मार्च को दर्ज की गयी प्राथमिकी की एक प्रति के अनुसार ब्यूरो ने कर्मचारी चयन आयोग(SSC) के कुछ अज्ञात अधिकारियों पर भी इन पदों की परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्रों में विसंगतियों का सत्यापन किये बगैर आरोपियों को नियुक्ति पत्र जारी करने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी की प्रति सीबीआई ने अपनी वेबसाइट पर डाल दी है। आयोग ने2012 और2014 के बीच चयन प्रक्रिया आयोजित की थी। इस प्रक्रिया के तहत लिखित और कौशल परीक्षण हुआ था। 

यह फर्जीवाड़ा तब सामने आया जब लिखित परीक्षा तथा कौशल परीक्षण के लिए इन कर्मचारियों को जारी किये गये प्रवेश पत्रों में उनके दस्तखत में अंतर पाया गया। प्राथमिकी के अनुसार इन कर्मचारियों ने परीक्षा में अपनी जगह डमी उम्मीदवार को बिठाकर निरीक्षकों को धोखा दिया। उन्होंने परीक्षा में उनकी जगह बैठने वाले डमी उम्मीदवारों के फोटो के साथ अपने फोटो की हेराफेरी कर दी। 

प्राथमिकी के मुताबिक आरोपियों ने प्रवेश पत्रों पर काफी सरल हस्ताक्षर किये ताकि डमी उम्मीदवार आसानी से उसे नकल कर सके तथा परीक्षा में उनकी जगह बैठ सके। आयोग के कुछ अधिकारियों ने प्रवेश पत्रों में विसंगतियों का सत्यापन किये बगैर ही इन उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिये। नागपुर के आयकर कार्यालय दो आशुलिपिकों एवं नौ बहुकार्य कर्मचारियों तथा राजस्थान के झुंझुनू आयकर कार्यालय के एक लिपिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement