Sunday, May 05, 2024
Advertisement

आंधी-तूफान में 53 की मौत, राहुल गांधी ने जताई संवेदना

धूलभरी आंधी-तूफान, ओला वृष्टि और आकाशीय बिजली की वजह से उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 53 लोगों की मौत हो गई...

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: May 14, 2018 13:22 IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

नई दिल्ली: धूलभरी आंधी-तूफान, ओला वृष्टि और आकाशीय बिजली की वजह से उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 53 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 13-14 मई के बीच की रात उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली व तूफान के कारण 39 लोग मारे गए, जबकि आंध्र प्रदेश में नौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

पश्चिम बंगाल में सात और दिल्ली में एक शख्स की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कुल 65 लोग घायल हुए हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश में 53, पश्चिम बंगाल में एक और दिल्ली में 11 लोग घायल हुए हैं।

इन मौतों पर संवेदना जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने पार्टी कार्यकताओं से शोकाकुल परिवारों की हर संभव सहायता करने का आग्रह किया। राहुल ने ट्वीट किया, "देशभर में कल (रविवार) आए आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली के कारण मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। कई लोग घायल भी हुए हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं से मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों की हर संभव सहायता करने का आग्रह करता हूं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement