Thursday, May 16, 2024
Advertisement

महिलाओं, बच्चों की सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता: अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए http://cybercrime.gov.in पर एक विशेष प्रावधान भी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 15, 2020 19:03 IST
Home Minister Amit Shah- India TV Hindi
Image Source : PTI Home Minister Amit Shah

नई दिल्ली: केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा नरेंद्र मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। साइबर अपराध ऑनलाइन दर्ज कराने के लिये कुछ महीने पहले सरकार द्वारा एक पोर्टल शुरू किये जाने के मद्देनजर गृह मंत्री की यह टिप्पणी आई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये साइबरक्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर एक विशेष प्रावधान भी है। आप इस तरह की कोई घटना दर्ज कराने के लिये पोर्टल पर जा सकते हैं।’’

साइबर अपराध की शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने के लिये पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं को प्रोत्साहित करने की खातिर यह पोर्टल केंद्र सरकार की एक पहल है। इस पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायतों का निस्तारण शिकायत में उपलब्ध सूचना के आधार पर कानून प्रवर्तन एजेंसियां और पुलिस करती है। एक अधिकारी ने बताया कि शीघ्र कार्रवाई के लिये यह जरूरी है कि सही और सटीक ब्योरा मुहैया कराया जाए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement